[ad_1]
भिंड शहर के सदर बाजार और खंडा रोड क्षेत्र में फुटपाथ को खाली कराने की कोशिश के दौरान मंगलवार शाम को नगर पालिका की टीम और दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। नपा टीम ने करीब 20 दुकानदारों के 500-500 रुपए के चालान काटे।
.
जानकारी के अनुसार, जब नपा टीम ने सदर बाजार में एक किराना व्यापारी का चालान काटा, तो व्यापारी ने धमकी दी कि यदि उनकी दुकान का सामान हटाया गया तो वे अपनी दुकान में आग लगा देंगे। यह स्थिति देख मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस को बुलाया गया, तब मामला शांत हुआ।
अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान का दृश्य।
सीएमओ ने दी चेताया- आगे से सामान जब्त होगा सीएमओ यशवंत वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने सामान को दुकान के अंदर ही रखें। पहले भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई बैठक में निर्देश दिया जा चुका है कि बाजार में ठेले और फड़ फुटपाथ पर नहीं लगने दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल चालानी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दुकानों का सामान जब्त किया जाएगा।
सीएमओ वर्मा ने स्पष्ट किया कि बाजार को व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से ठेले वालों को हाकर्स जोन में शिफ्ट किया गया है। अब फुटपाथ को खाली कराने के लिए अभियान शुरू किया गया है और दुकानदारों से सहयोग की अपील की गई है।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि, उपाध्यक्ष भानु प्रताप भदौरिया, और कई पार्षद भी मौजूद रहे। नपा का यह कदम बाजार की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित और सुलभ यातायात सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।
नपा कर्मी चालानी कार्रवाई करते हुए।
[ad_2]
Source link