[ad_1]
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर फैजान दूसरी बार तिरंगे को सलामी देने थाने पहुंचा, जहां उसने तिरंगे को सलामी दी और कहा कि हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे। वहीं उसने कहा कि मैं देश और राष्ट्रीय ध्वज से बहुत प्यार करता हूं।
.
दरअसल, राजधानी भोपाल के एक ढाबे के बाहर फैजान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उसने कहा था कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, इंडिया मुर्दा… मुर्दाबाद होगा, क्योंकि मोदी जी के राज में है भाई।’ इस वीडियो के सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता उसे समझाने गए तो वह उनसे मारपीट करने लगा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर मिसरोद थाने का घेराव किया था।
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने फैजान को हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को 21 बार तिरंगे को सलानी देने का आदेश दिया था।
वीडियो देखने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता फैसल के पास पहुंचे तो उसने अभद्रता की।
17 मई को हुआ था वीडियो वायरल पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले फैसल उर्फ फैजान खान ने भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर तिरंगे को 21 बार सलामी दी और भारत माता की जय बोला। उसने कहा कि मुझे अपनी गलती का अहसास है। पढ़ा-लिखा नहीं होने की वजह से मुझसे ऐसी गलती हुई।
रायसेन के मंडीदीप निवासी फैसल की भोपाल के मिसरोद में पंक्चर बनाने की दुकान है। 17 मई 2024 को उसका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह भारत विरोधी नारे लगाता दिखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी टिप्पणी की थी। वीडियो देखने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता फैसल के पास पहुंचे तो उसने अभद्रता की। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे मिसरोद पुलिस के हवाले किया और केस दर्ज कराया। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link