[ad_1]
संजय सर्किल थाना पुलिस ने मोबाइल लूट व खरीदने वाले तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है।
जयपुर की संजय सर्किल पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को मंगलवार दोपहर अरेस्ट किया है। पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले खरीदार को भी अरेस्ट कर 16 मोबाइल बरामद किए है। दोनों बदमाश लूटे गए मोबाइल को बिहार में बैठे आरोपी खरीदार को बेचते थे। फिलहाल तीनों गिरफ्ता
.
DCP (नॉर्थ) राशि डूडी डोगरा ने बताया- मोबाइल लूट मामले में आरोपी मुराद आलम (19) पुत्र अब्दुल सलाम व कलाम उर्फ बोखा (18) पुत्र जहीरुद्दीन निवासी मालदा पश्चिम बंगाल हाल नाहरी का नाका शास्त्री नगर को अरेस्ट किया है। चोरी का मोबाइल खरीदने वाले हैदर अली (33) पुत्र हारुन रसीद निवासी कटिहार बिहार हाल व्यास कॉलोनी शास्त्री नगर को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी खरीदार से लूट के 16 मोबाइल बरामद किए है।
गिरफ्तार आरोपी मुराद व कलाम राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे। उसके बाद लूटे हुए मोबाइल को बिहार में खरीदार हैदर अली को औने-पौने दाम में बेच देते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी लुटेरों ने शास्त्री नगर, सिंधीकैम्प, नाहरगढ़, झोटवाड़ा, बनीपार्क व विधायकपुरी में करीब 3 दर्जन वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 28 हजार 500 रुपए, डीवीआर और पावर सप्लाई बॉक्स बरामद किया है।
[ad_2]
Source link