[ad_1]
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विदिशा से तीर्थ यात्रियों का एक जत्था काशी और अयोध्या के लिए रवाना हुआ। रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों का सम्मान भी किया गया।
.
बता दें कि, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 300 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया था। जिले के अलग-अलग अंचल से तीर्थ यात्री स्टेशन पहुंचे, जहां पर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने तीर्थ यात्रियों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया।
विधायक मुकेश टंडन ने तीर्थ यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
विधायक ने यात्रियों को दी शुभकामनाएं
इस मौके पर विधायक मुकेश टंडन ने तीर्थ यात्रियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। सभी तीर्थ यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से वाराणसी (काशी) और अयोध्या के दर्शन के लिए रवाना किया । अयोध्या जाने की खुशी बुजुर्गों के चेहरे पर देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार विदिशा जिले से 300 तीर्थ यात्री वाराणसी (काशी) अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए है। तीर्थ यात्री 9 अक्टूबर को वापस लौटेंगे। इस दौरान यात्रियों ने बताया कि उनकी बहुत दिनों से थी कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के बाद उनके दर्शन करने जाए। इसके बाद आज अयोध्या जाने का मौका मिलने पर हमें बहुत खुशी हो रही है।
[ad_2]
Source link