[ad_1]
डिस्कॉम श्रमिक संघ कार्यकारी अध्यक्ष विनित कुमार जैन
अजमेर डिस्कॉम श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष को धमकाने व डराने का मामला सामने आया है। कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि आपका बेटा पकड़ा गया है। उसे बचाना चाहते तो वो करो, जो बोल रहा हूं। जब सवाल जवाब किए तो गाली गलोच कर फोन काट दिया।
.
कॉलर के प्रोफाइल में एसएचओ लिखा है।
डिस्कॉम श्रमिक संघ कार्यकारी अध्यक्ष विनित कुमार जैन ने बताया-वे सुबह सवा दस बजे ऑफिस बैठे थे और इस दौरान पाकिस्तान के नम्बर से व्हाट्सऐप कॉल आया और खुद को साइबर क्राइम में पुलिस अफसर बताया। इमेज में उसकी पुलिस वर्दी पहने फोटो भी आ रही थी। उसने कहा कि आपका बेटा गलत काम करते पकड़ा गया है और उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। बचाना चाहते तो वो करो, जो कहा जा रहा है। इसके बाद जब उससे सवाल जवाब किया कि कहां पकड़ा और क्या कर रहा था तो गाली गलोच कर फोन काट दिया। इस सम्बन्ध में कोई शिकायत पुलिस को फिलहाल नहीं दी गई है।
पढें ये खबर भी…
स्कूल लेक्चरर और कोच के 2202 पदों पर आवेदन शुरू:ढाई साल बाद निकली वैकेंसी, RPSC की इस साल की सबसे बड़ी भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2 हजार 202 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आज यानी 5 नवम्बर से आवेदन प्रोसेस शुरू हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link