[ad_1]
हरियाणा में करनाल की हांसी चौक गली नंबर 3 में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विवाहिता 20 दिन पहले ही अपने पति के साथ किराये के मकान पानीपत से यहां रहने आई थी। परिजनों ने दामाद पर ही उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटन
.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवार की मर्जी के खिलाफ की थी शादी
मृतका की पहचान 22 वर्षीय अंजलि के रूप में हुई है। मृतका के भाई साहिल ने बताया कि अंजलि ने उनके खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से मुकेश नाम के युवक के साथ शादी की थी जो पानीपत में गौशाला में करता था और अब 20 दिन पहले ही करनाल में किराये के मकान में उसकी बहन अंजलि अपने पति व अपनी छोटी छोटी दो लड़कियों के साथ रहने आई थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलीस व एफएसएल की टीम।
पति ने ही की हत्या
साहिल ने बताया कि सोमवार रात को मुकेश का उनके पास फोन आया कि अंजलि ने पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह उसे अस्पताल लेकर जा रहा है। जिसके बाद जब अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं आज जब वह उसकी बहन के घर गए तो वहां देखा की उनके कमरे में कोई पंखा ही नहीं है और न ही मौके पर कोई चुन्नी मिली। साहिल ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को उसका पति परेशान करता था और नशे का आदी है अब कोई काम भी नहीं कर रहा था। उसके बाद भी उसकी बहन के साथ मारपीट करता था, मुकेश ने उसकी बहन का गला दबाकर हत्या की है।
जांच के बाद मौके से जाती पुलिस।
मकान मालकिन बोली बोली मकान देने के लिए किया था मना
मकान मालिक शांति देवी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी 20 दिन पहले बच्चों के साथ ही यहां पर रहने के लिए आया था। लेकिन हमने उन्हें मना कर दिया था कि हम मकान किराए पर नहीं दे रहे। लेकिन मुकेश ने उन्हें कहा कि हम पानीपत से अपना सारा सामान लेकर आए है अब ये सामान कहां लेकर जाऊ। तब मुकेश ने कहा कि आप हमें 1 महीने के लिए रहने दो फिर में मकान खाली करके कहीं और चले जाएगें। उसके बाद दोनों ठीक तरीके से रह रहे थे। किसी भी तरह की दिक्कत नहीं थी। दो दिन पहले लड़की की मां भी लड़की से मिलने के लिए आई थी।
अपने जीजा पर आरोप लगाता मृतका का भाई साहिल।
लड़की की मां ने लगाया दामाद पर आरोप
मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि अंजलि ने अपनी मर्जी से युवक से शादी की थी। हमारी ज्यादा बोलचाल नहीं थी। मैं तीन दिन पहले अपनी बेटी से मिलने के लिए गई थी, वहां पर लड़का उसकी बेटी के साथ लड़ाई कर रहा था। जहां पर लड़की ने बताया था कि वह उसे खर्चे के लिए भी कोई पैसा नहीं दे रहा था। मैं ही उसको खर्चे के लिए पैसे भेजती थी। कल रात को मुझे पता चला कि मेरी बेटी ने पंखे से लटककर सुसाइड किया है। जबकि उस मकान में पंखा है ही नहीं है। मेरे दामाद ने ही बेटी को मारा है।
मौके पर मौजूद मृतका के परिजन।
पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची
सिटी थाना के जांच अधिकारी रविंद्र वत्स ने बताया कि आज सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और FSL की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने पति पर हत्या के आरोप लगाए है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link