[ad_1]
नई दिल्ली. तलाक के बाद अक्सर कपल के बीच न चाहते हुए भी कड़वाहट आ ही जाती है और इसका सीधा असर उनके बच्चों पर पड़ता है. कई बॉलीवुड एक्टर अपने पेरेंट्स के तलाक के बारे में बात करते हुए कह चुके हैं कि इसका उनपर काफी असर पड़ा था. लेकिन बॉलीवुड का एक ऐसा कपल है जो तलाक के बाद भी काफी अच्छे दोस्त हैं और उनका मानना है कि तलाक के बाद से उनका रिश्ता ज्यादा बेहतर हो गया है.
आमिर खान और किरण राव कई साल तक शादीशुदा थे. कपल का एक बेटा भी है. दोनों तलाक के बाद भी कई मौकों पर साथ नजर आते हैं. आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा की शादी में किरण राव अपने बेटे आजाद के साथ शामिल हुई थीं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में किरण राव ने बताया कि उनके तलाक के बाद से उनका रिश्ता बेहतर हो गया है और इसका उनके बेटे पर काफी अच्छा असर पड़ा है.
तलाक के पहले भी थीं सिंगल मदर
किरण के मुताबिक आमिर खान संग शादीशुदा होते हुए भी वो सिंगल पेरेंट थीं. आमिर अक्सर बिजी रहते थे और वो बेटे आजाद की परवरिश में ज्यादा शामिल भी नहीं होते थे. वो कहती हैं, ‘ये ट्रिकी मामला है. आमिर खान बहुत बिजी रहते हैं. जब हम साथ थे तब भी बेटे की परवरिश का काम मैं अकेले ही करती थी. मुझे लगता है कि तलाक के बाद से आमिर आजाद की परवरिश में ज्यादा शामिल हो रहे हैं.’
अब बेटे की परवरिश में शामिल होते हैं आमिर
किरण आगे कहती हैं कि एक घर में रहते हुए चीजों को मैनेज करना काफी आसान होता था, लेकिन अलग होने के बाद सबकुछ काफी मुश्किल हो गया है. अब आमिर खुद बेटे की चीजों में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं. वो कहती हैं, ‘अब हम ऊपर-नीचे रहते हैं, तो चीजें काफी आसान हैं, लेकिन अगर हम शिफ्ट भी होंगे तो हम आस-पास ही रहना चाहते हैं. अब सबकुछ इतना अच्छा है कि मैं आजाद को आमिर खान के साथ अकेले छोड़कर आराम कर सकती हूं.’
बेटे की पढ़ाई के बारे में कुछ नहीं जानते आमिर खान
फिल्ममेकर किरण राव ने बताया कि आमिर को उनके बेटे की पढ़ाई के बारे में कुछ पता नहीं है. वो उसके स्कूल की चीजों में शामिल नहीं होना चाहते हैं. वो कहती हैं कि शायद ज्यादातर पिता का ऐसा ही हाल है. पिता को उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे में ज्यादा नहीं पता है.
Tags: Aamir khan, Kiran Rao
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 10:05 IST
[ad_2]
Source link