[ad_1]
.
एजीटीएफ व नवलगढ़ पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में एजीटीएफ व नवलगढ़ पुलिस की ओर से सोमवार दोपहर बाद नवलगढ़ कस्बे के वार्ड 42 में मोर गेस्ट हाऊस के पीछे बने अपार्टमेंट के फ्लैट से करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा गया है।
डीएसपी राजवीर सिंह की देखरेख में सूचना के आधार पर नवलगढ़ थानाधिकारी सीआई सुगन सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची एजीटीएफ व नवलगढ़ पुलिस टीम को इस फ्लैट में 7 लोग मिले और यह लोग ऑनलाइन सट्टा करवाते पाए गए। पुलिस टीम टीम को मौके से लेपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, अन्य उपकरण व सट्टे के हिसाब के कागजात मिले। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। ये लोग किसी स्थानीय बड़े सट्टा बुकी के लिए काम कर रहे थे। पकड़े गए लोगों से देर रात तक पुलिस द्वारा पूछताछ व कार्रवाई चलती रही। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा मंगलवार को किया जाएगा। गौरतलब है कि एजीटीएफ व नवलगढ़ पुलिस ने नवलगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास 14 अक्टूबर को भी ऑनलाइन सट्टा करवाते 4 जनों को करोड़ों के हिसाब के साथ गिरफ्तार किया था।
[ad_2]
Source link