[ad_1]
जेईई-मेन 2025 जनवरी सेशन का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच नए परीक्षा पैटर्न से होगा। परीक्षा पैटर्न में हो रहे इस बदलाव का प्रभाव प्रश्नपत्रोें के स्तर पर भी पड़ेगा। यही कारण है कि विद्यार्थियों में प्रश्नपत्र के स्तर एवं क्वालीफाइंग कटऑफ को लेकर
.
शिक्षा मंत्रालय का मूल उद्देश्य नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के पूर्ण क्रियान्वन का है। एनईपी-2020 के तहत विद्यार्थियों में कांसेप्चुअल-अंडरस्टैंडिंग, लॉजिकल, क्रिटिकल एवं इनोवेटिव-थिंकिंग का विकास ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है तथा इस उद्देश्य की प्राप्ति के अनुरूप ही आगामी स्कूली परीक्षाओं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार किए जाने हैं।
स्कूली शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर समन्वय के लिए बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में भी निरंतर परिवर्तन कर एमसीक्यू-प्रश्नों का समावेश किया गया है। वहीं जेईई मेन के सिलेबस का विश्लेषण करने पर सामने आया कि फिजिक्स तथा केमिस्ट्री की विषय वस्तु को 20 यूनिट्स में तथा मैथमेटिक्स की विषय वस्तु को 14 यूनिट्स में बांटा गया है।
स्कूली शिक्षा के अनुसार फिजिक्स तथा केमिस्ट्री एक्सपेरिमेंट-बेस्ड विषय हैं तथा एक्सपेरिमेंटल-स्किल्स का अपना अलग महत्व है। इस कारण जेईई-मेन में भी फिजिक्स तथा केमिस्ट्री के सिलेबस में एक संपूर्ण यूनिट एक्सपेरिमेंट-स्किल्स की है ताकि दोनों परीक्षाओं में समन्वय बना रहे।
[ad_2]
Source link