[ad_1]
भिवानी जिले के लोहारू नगर में एक सामाजिक संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे नारी शक्ति सिलाई सेंटर के संचालन में बाधा पहुंचाने के आरोप लग रहे है। सामाजिक संगठन ने मामले की शिकायत सीएम विंडो पर कर कार्रवाई की मांग की।
.
संस्थापक प्रदीप सैनी ने बताया कि लोहारू में पिछले करीब तीन माह से नारी शक्ति के उत्थान हेतु प्रशासनिक सहमति से आदर्श रामलीला मैदान में सिलाई सेंटर संचालित किया जा रहा है। पिछले दिनों रामलीला के आयोजन के लिए नगर वासियों ने प्रशासन व एसडीएम के समक्ष गुहार लगाकर सिलाई सेंटर को रामलीला आयोजन संपन्न होने तक एक धर्मशाला में स्थानांतरित करवा दिया गया था।
एसडीएम के आश्वासन पर किया था सिलाई सेंटर शिफ्ट
उस समय प्रशासन द्वारा यह कहा गया था कि रामलीला आयोजन संपन्न होने के बाद सिलाई सेंटर का सामान वापस रामलीला मैदान में रखवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसडीएम के आश्वासन पर उन्होंने सिलाई सेंटर को धर्मशाला में स्थानांतरित किया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी उन्हें सिलाई सेंटर को रामलीला मैदान में संचालित नहीं करने दिया जा रहा है।
इस मामले में संगठन के पदाधिकारी व नारी शक्ति सिलाई केंद्र के पदाधिकारी एसडीएम मनोज दलाल से भी मिले। लेकिन वहां से कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला। अब उन्हें धर्मशाला को भी खाली करने के लिए कहा जा रहा है।
प्रदीप सैनी ने कहा कि एक ओर सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान व आत्मनिर्भर भारत के दावे किए जा रहे हैं। दूसरी ओर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित किए जा रहे नारी शक्ति सिलाई सेंटर के संचालन में बाधा उत्पन्न की जा रही है।
[ad_2]
Source link