[ad_1]
गन्नौर फ्लाइ ओवर पर खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के सोनीपत में भाई दूज की रात 3 बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को चंडीगढ़ छोड़ कर घर लौट रहा था। जीटी रोड पर गन्नौर पुल के पास एक खड़े ट्रक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। राहगीरों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही उसके
.
सोनीपत की जनता कॉलोनी में रहने वाले बिजेंद्र ने बताया कि वह बैंक से रिटायर्ड है। उसको तीन बेटी व एक बेटा था। बेटे जयवीर (37) की शादी भी हो चुकी थी। जयवीर 3 नवंबर को भाई दूज पर अपनी पत्नी सुमन को छोड़ने चंडीगढ़ गया था। आज सुबह उनको पता चला कि जीटी रोड पर गन्नौर पुल पर एक्सीडेंट हुआ है। इसमे घायल जयवीर गन्नौर के अस्पताल में लाया गया है। वह इसके बाद अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा।
बिजेंद्र ने बताया कि गन्नौर अस्पताल में बेटे को पट्टी कराई और दवा दिलाई। इसके बाद वे अच्छे इलाज के लिए बेटे जयवीर को सोनीपत के निजी अस्पताल में ले गए। वहां जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि 3 व 4 नवंबर की रात को जयवीर अपनी पत्नी को चंडीगढ़ छोड़ने के बाद बाइक पर घर लौट रहा था। गन्नौर पुल पर एक ट्रक बिना किसी इंडीकेटर के खड़ा था। अंधेरे में जयवीर की बाइक वहां खड़े ट्रक से जा टकराई। उसे हादसे में गंभीर चोटें आई।
थाना बड़ी के ASI सुशील ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गन्नौर के पुल पर हादसा हुआ है। वे मौके पर पहुंचे तो वहां एक ट्रक खड़ा था और एक पास में एक बाइक गिरी थी। दोनों को साइड किया गया था। वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। सोमवार को अस्पताल से सूचना मिली कि हादसे में मारे गए युवक की लाश आई है। इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। मृतक जयवीर था। उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 285/106 BNS में केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link