{“_id”:”6728fbca41fd3e68d20f984a”,”slug”:”case-filed-against-those-who-fired-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: फायरिंग करते हुए जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रात 10 बजे गांव के सनी, भोला, ऐलन एवं पंकज सचिवालय के पास बैठे थे। सनी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। उसके अन्य तीनों साथियों पर भी तमंचे थे। उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देने लगे।
चंदपा कोतवाली – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव पैकवाड़ा में 1 नवंबर को हुई हवाई फायरिंग के मामले में प्रमोद कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहरीर में प्रमोद ने कहा है कि उनके घर के पास ही गांव का सचिवालय है। 1 नवंबर को रात 10 बजे गांव के सनी, भोला, ऐलन एवं पंकज निवासी गंगचौली थाना हाथरस जंक्शन सचिवालय के पास बैठे थे। सनी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। उसके अन्य तीनों साथियों पर भी तमंचे थे।
उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देने लगे। मौके पर ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी फायरिंग करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।