[ad_1]
नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स-ऑफिस पर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से मिली जबरदस्त टक्कर के बावजूद अच्छी शुरुआत की है. ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन के करियर की अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है. पहले दिन फिल्म ने 35.05 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत की. दूसरे दिन और तीसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अपनी रफ्तार जारी रखी. तो चलिए जानते हैं कि 3 दिन के बाद आखिर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ है.
दूसरे दिन भूल भुलैया 3 के कलेक्शन में थोड़ा सा उछाल दर्ज किया गया था. फिल्म ने दूसरे दिन 36.05 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ दूसरे दिन के बाद फिल्म की कमाई 72 करोड़ तक पहुंच गई थी. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने तीसरे दिन भी अपनी रफ्तार जारी रखी.
100 करोड़ के पार पहुंची फिल्म
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 33.5 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन की शुरुआती कमाई के साथ ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. भूल भुलैया फ्रैंचाइजी की इस तीसरी फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. रिलीज के पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 106 करोड़ का शानदार कलेक्शन दर्ज किया है.
माधुरी दीक्षित ने ली न्यू एंट्री
बता दें, फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट करने के बारे में बात करते हुए निर्देशक अनीज बाजमी ने कहा था कि उन्होंने शुरुआत में तृप्ति के नाम पर जरा भी विचार नहीं किया था, लेकिन वो कार्तिक के अपोजिट किसी नई एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि फिल्म में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस देखते हुए अनीज को अपने फैसले पर नाज है. भूल भुलैया 3 में विद्या बालन ने वापसी की है. वहीं माधुरी दीक्षित ने मंजुलिका के रूप में न्यू एंट्री की है.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 10:19 IST
[ad_2]
Source link