[ad_1]
बलजिंद्र कौर, मृतका का फाइल फोटो।
करनाल जिले के असंध में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि उसके के ननदोई व ननंद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।
.
मृतक महिला की पहचान बलजिंद्र कौर (44) के नाम से हुई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस करनाल भेज दिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दवाई लेने गए थे असंध
असंध के डेरा हरचणदिया निवासी गुरमीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 3 नवंबर को मेरा जीजा भुपिंद्र सिंह, बहन दलजीत कौर और भाभी बलजिंद्र कौर (44) बाइक पर सवार होकर दवाई लेने के लिए असंध आए हुए थे।
हादसे बाद मौके पर घायलों को संभालते हुए लोग।
इसी दौरान नेशनल पब्लिक स्कूल के नजदीक दो बजे करनाल की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई। जिसने सीधी टक्कर बाइक को मारी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देख कार चालक मौके से फरार हो गया।
शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीनों को असंध के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बलजिंद्र कौर को मृत घोषित कर दिया। जबकि जीजा व बहन को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
दो बच्चियों के सिर से उठा मां का साया बलजिंद्र कौर की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बलजिंद्र के पास दो बच्चियां है, जिसमें बड़ी बेटी 13 साल की और छोटी बेटी 10 साल की है। दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरमीत ने बताया कि आरोपी कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया था। गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पति के आने के बाद होगा दाह संस्कार गुरमीत सिंह ने बताया कि उसकी भाभी बलजिंद्र कौर का पति गुलाब सिंह इटली में है और वहीं पर काम करता है। हादसे की जानकारी गुलाब को दे दी गई थी। वो रात को डेढ बजे इटली से निकल गए थे और आज यहां पहुंचेगे। आज ही बलजिंद्र कौर का पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव को मोर्चरी हाउस में ही रखा जाएगा, मंगलवार को दाह संस्कार किया जाएगा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला बलजिंद्र कौर की मौत हुई है। जबकि उसका ननदोई व ननंद घायल हुए है। शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी हाउस में रखवा दिया था। आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा, उसके बाद आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। फिलहाल कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link