[ad_1]
Attack on Hindu Temple in Canada: ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में रविवार (3 नवंबर 2024) को खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने जमकर बवाल काटा. मंदिर में हिंदुओं को पीटा गया. इस घटना की कनाडा के कई सांसदों ने निंदा की है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इसे निंदनीय बताया है और कहा है कि ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं.
इस हमले के विरोध में कनाडा के कुछ हिंदू नेता और सांसद भी आ गए हैं. उन्होंने भी आ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने इस हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने लाल रेखा पार कर ली है, जो कनाडा में हिंसक उग्रवाद के उदय को उजागर करता है. परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई पर खालिस्तानियों की ओर से किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद कितना हिंसक और बेशर्म हो गया है. हालांकि कनाडा में हिंदू मंदिर या हिंदुओं पर हमले की यह पहली घटना नहीं है. पहले भी कई बार इस तरह के हमले हो चुके हैं. आइए जानते हैं, कनाडा में कब-कब निशाने पर आए हिंदू.
कब-कब निशाने पर आए हिंदू मंदिर
- इसी साल जुलाई में एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. मंदिर के गेट और पीछे की दिवार पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक पोस्टर चिपका दिए गए थे. इस पर हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर भी लगी थी.
- सरे का लक्ष्मी नारायण मंदिर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. यहां भी पिछले साल तोड़फोड़ हुई थी.
- पिछले साल यानी 2023 में विंडसर में एक हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसकी व्यापक निंदा हुई और कनाडाई और भारतीय दोनों अधिकारियों ने कार्रवाई की मांग की थी.
- मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन में पहले की घटनाओं में भी मंदिरों को इसी तरह निशाना बनाया गया था, जिस पर कनाडा में भारतीय समुदाय की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थीं.
- पिछले कुछ वर्षों के दौरान, ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों में हिंदू मंदिरों को नफरत से तोड़ा गया है.
हिंदू समुदाय के लोगों से की ये खास अपील
कनाडा के सांसद आर्य ने आगे कहा कि जैसा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हिंदू-कनाडाई लोगों को अपने समुदाय की सुरक्षा और संरक्षा के लिए आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों का दावा करते हुए राजनेताओं को जवाबदेह ठहराना चाहिए.”
ये भी पढ़ें
कनाडा में खालिस्तान आतंकियों ने काटा बवाल, मंदिर पर हमला, हिंदुओं को दौड़ाकर पीटा, वीडियो आया सामने
[ad_2]
Source link