[ad_1]
बिछिया के आवासीय क्षेत्र विचरण करता बाघ।
मंडला जिले के बिछिया के नजदीकी रिहायशी क्षेत्र में दो दिनों से एक बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। बाघ ने रविवार देर रात करीब दो बजे सराय टोला में घर के बाहर बंधी गाय पर हमला कर दिया। गाय की आवाज सुनकर लोग जाग गए और लोगों के शोर से बाघ वहां से भाग निकला। क
.
बिछिया के आसपास आवासीय क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं कान्हा और वन विभाग की टीम मौके पर है। लेकिन बाघ को ढूंढने में अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। विभाग मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है।
घायल गाय को देखते ग्रामीण।
दिन और रात की गश्त बढ़ाई
बिछिया रेंजर अविनाश जैन ने बताया कि बाघ की मौजूदगी की सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंच गई। रविवार को दिन में और रात में पैदल गश्ती की गई। सराय टोला में एक गाय को घायल करने की जानकारी मिली है। वहां भी टीम पहुंच गई है। घायल गाय का इलाज कराया जा रहा है। बाघ के पंजों के निशान मिले हैं और उनके आधार पर तलाश की जा रही है और पैदल गश्ती भी की जा रही है।
[ad_2]
Source link