[ad_1]
सिमडेगा शहर के इस्लामपुर स्थित हारून रशीद चौक के पास फायरिंग करनेवाले व्यक्ति को पुलिस ने कब्जे में लिया
सिमडेगा शहर के इस्लामपुर स्थित हारून रशीद चौक के पास फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 9.30 बजे चौक के निकट दो लोग पहुंचे और फायरिंग करने लगे।
.
मौके की जानकारी मिलते ही सदर सीओ इम्तियाज अहमद पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मौजूद दो लोगों को कब्जे में लिया।
इसकी जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ बैजू उरांव, डीएसपी मुख्यालय रणवीर सिंह, सदर थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति भी मौके पर पहुंचे और दोनों को दबोचा। एसडीपीओ ने सबसे पहले हथियार को अपने कब्जे में लिया।
खुद को बताया सीआईएसएफ का डीएसपी
पूछताछ में एक ने खुद को सीआईएसएफ का डीएसपी और दूसरा व्यक्ति डीएसपी का बॉडीगार्ड बताया। डीएसपी ने अपना नाम अनिल धाकड़ बताया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डीएसपी और उसका बॉडीगार्ड शराब के नशे में धुत था। उसके पास से पुलिस ने शराब की बोतल भी जब्त की है।
पांच से छह राउंड की फायरिंग
बताया गया कि कथित डीएसपी और बॉडी गार्ड महावीर चौक की तरफ से एक ऑटो में सवार होकर आए थे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। मौके से पुलिस ने छह खोखा बरामद किया है। एसडीपीओ उरांव ने बताया कि दोनों को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पास की बस्ती के एक लड़के पर उन लोगों ने बंदूक तान दी थी।
[ad_2]
Source link