[ad_1]
खंडवा-मूंदी रोड पर गड्ढों को मिट्टी व क्रेशर डस्ट से कवर किया गया है।
दो दिन पहले खंडवा-मूंदी रोड पर एक फोर व्हीलर वाहन ने मोपेड सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। पिता को चोंटे आई तो पुत्र के पैर के दो टूकड़े हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की वजह खराब सड़क के कारण फोर व्हीलर वाहन का अंसतुलित होना बताया। इस तरह रोजाना
.
सड़क मार्ग से प्रतिदिन जावर-मूंदी के लिए अपडाउन करने वाले सोशल वर्कर व व्यवसायी संदीप राठौर बताते है कि हफ्ते में एक-दो दिन ऐसे आते है कि उन्हें स्वयं 108 एंबुलेंस की भूमिका निभाती पड़ती है। राह चलते घायलों को देखकर 108 एंबुलेंस को सूचना दी जाती है लेकिन वो समय पर नहीं पहुंचती है, ऐसे में वे खुद अपने वाहन में बैठाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाते है। जिले की हालात ऐसी है कि ना सड़कें सुधर रही है और ना ही घायलों को उचित इलाज मिल पाता है।
3 महीने पहले मिल चुका 153 रूपए का बजट
खंडवा-मूंदी-राज्य राजमार्ग (क्रमांक 70) लंबाई 32.6 किलोमीटर के पुर्ननिर्माण एवं उन्नयन कार्य के लिए मप्र शासन लोक निर्माण विभाग ने 153 करोड़ 12 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। मप्र सड़क विकास निगम द्वारा इस मार्ग का डीपीआर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बावजूद अब तक टेंडर नहीं लग पाए है। पूर्व में 15 अगस्त 2024 तक टेंडर लगने का दावा किया जा चुका है।
कलेक्टर बोले- प्रोजेक्ट को एडीबी से अप्रूवल मिलना बाकी
दैनिक भास्कर से बातचीत में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि एमपीआरडीसी इंदौर संभाग ने खंडवा-मूंदी रोड का प्रपोजल बनाया है। यह एडीबी (एशियाई विकास बैंक) का प्रोजेक्ट है। एडीबी ने डीपीआर में कुछ सवाल उठाएं थे। जिन्हें सुधार कर वापस एडीबी को भेजा गया है। एडीबी से अप्रूवल मिलना बाकी है, एडीबी का अप्रूवल आने के बाद ही टेंडर लग पाएंगे। बाकी सड़क का मेंटनेंस टेंडर खत्म हाे चुका है। जहां-जहां गड्ढे है, उन्हें विभाग के जरिये भरवा रहे हैं।
[ad_2]
Source link