[ad_1]
राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम शहीद युधिष्ठिर शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए।
पलवल में राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने आज शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रविवार को खांबी गांव में आयोजित अमर शहीद युधिष्ठिर शर्मा के प्रथम शहीद दिवस एवं उनकी प्रतिमा अनावरण समारोह में गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि शामिल शामिल हुए।
.
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें देश के सैनिकों, शहीदों और उनके परिजनों का सम्मान करना चाहिए। शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि शहीद किसी एक जाति या वर्ग का नहीं होता, बल्कि वह पूरे राष्ट्र का होता है। हम सभी को शहीदों कुर्बानियों को नहीं भूलना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। गांव के सरपंच राजवीर द्वारा गांव में शहीद स्मारक बनवाए जाने की मांग पर गौरव गौतम ने कहा कि ग्रामवासी शहीद स्मारक के लिए जितना भी मांग सकते हैं मांग लें, वह सब कुछ देने को तैयार हैं।
गौरव गौतम के अलावा विधायक हरेंद्र सिंह और यादवेंद्र सिंह संधू सहित अन्य सभी अतिथियों ने शहीद युधिष्ठिर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। बृज क्षेत्र के प्रमुख खांबी गांव निवासी पिता ऋषिदेव और माता चंद्रवती के घर 25 मार्च 2000 को शहीद युधिष्ठिर शर्मा का जन्म हुआ। 2018 में वह भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए।
4 अक्टूबर 2023 को अपनी ड्यूटी निभाते हुए सिक्किम की तीस्ता नदी में आई में अचानक बाढ़ में उनकी गाड़ी समा गई और एक सैनिक के रूप मे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते हुए युधिष्ठिर शर्मा शहीद हो गए थे।
[ad_2]
Source link