[ad_1]
.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर का 14वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 9 नवंबर को होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इसकी अंतिम तिथि रविवार है। ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे रविवार को रजिस्ट्रेशन https://online.nitjs r.ac.in/co nvocation2 024/Login.aspx पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं। इसके लिए 2500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
संस्थान के अनुसार शनिवार तक कुल 564 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। एक छात्र के साथ तीन अन्य लोग जा सकते हैं। इसके साथ ही संस्थान ने इस समारोह के आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है। समारोह का टाइमलाइन भी जारी कर दिया गया है, जिसे छात्र संस्थान की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस समारोह में मुख्य अतिथि मिश्र धातु निगम लिमिटेड हैदराबाद के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संजय कुमार झा होंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में आईआईटी धनबाद के डायरेक्टर प्रो. सुकुमार मिश्रा व आईआईटी पटना के डायरेक्टर प्रो. टीएन सिंह उपस्थित रहेंगे।
इस साल पासआउट छात्रों को मिलेगी डिग्री: दीक्षांत समारोह (कन्वोकेशन) को लेकर एनआईटी जमशेदपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत 2024 में पासआउट यूजी, पीजी व पीएचडी के छात्रों को डिग्री व सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। यह समारोह सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे तक संचालित होगा। वहीं जो छात्र रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे उनकी डिग्री संस्थान द्वारा पोस्ट के जरिए उनके घर भेज दिया जाएगा। इस समारोह में दो छात्रों को गोल्ड मेडल, जबकि 17 को सिल्वर मेडल दिया जाएगा।
समारोह की प्रमुख तिथि
{रजिस्ट्रेशन की तिथि: 03 अक्टूबर
{समारोह का रिहर्सल: 8 नवंबर
{ दीक्षांत समारोह: 9 नवंबर
{गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों की संख्या: 02
{सिल्वर मेडल पाने वाले छात्रों की संख्या: 17
[ad_2]
Source link