[ad_1]
भैरव बाबा इलाके में 8 नशेड़ियों ने पति को बंधक बनाकर नवविवाहिता का गैंग रेप किया था।
बदमाश शराब पीकर मंदिर में घुसते हैं। हफ्ता वसूली और गुंडा टैक्स मांगते हैं। धमकाते हैं कि तुझे पूजा-पाठ नहीं करने देंगे। डर की वजह से पांव कांपने लगते हैं। कहते हैं- तुझे यहीं ठिकाने लगा देंगे। गैंगरेप की वारदात तो सुनी ही होगी, हम जैसे लोग कुछ भी कर
.
यह कहना है रीवा गैंगरेप की घटना के बाद दहशत में जीवन गुजार रहे भैरव बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी विद्यासागर पयासी का। दैनिक भास्कर की टीम रीवा जिले के भैरव बाबा क्षेत्र पहुंची, जहां 8 आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुजारी और सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि गैंगरेप के बाद 70 फीसदी लोगों ने यहां आना पूरी तरह बंद कर दिया है। महिलाएं तो बिल्कुल भी नहीं आ रही हैं। यहां सुरक्षा के नाम पर अभी कुछ भी नहीं है। बदमाश अभी भी धमका रहे हैं।
21 अक्टूबर को बंधक बनाकर किया था गैंगरेप रीवा के गुढ़ में 21 अक्टूबर की दोपहर घूमने आए पति-पत्नी को 8 नशेड़ियों ने बंधक बना लिया था। 5 आरोपियों ने नवविवाहिता का गैंग रेप करते हुए पीड़ितों से मारपीट की थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 5 ने गैंगरेप किया था जबकि 3 ने उनका सहयोग किया था।
मंदिर के पास बैठकर शराब पीते हैं पुरातत्व विभाग के गार्ड केशव प्रसाद कुशवाहा ने कहा, ‘मेरा काम केवल मंदिर के भीतर भैरवनाथ की विशाल और प्राचीन प्रतिमा की रखवाली करना है। अक्सर मंदिर के आस-पास असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। वे मंदिर से कुछ ही दूरी पर बैठकर शराब पीते हैं। शराब पीकर हंगामा करते हैं। मंदिर में पर्यटकों के अलावा केवल मैं और पंडित जी रहते हैं।
मैं अगर उन्हें रोकने भी जाऊंगा तो वे मुझ पर भारी पड़ जाएंगे। गैंग रेप की घटना के बाद तो और भी डर लगने लगा है। मेरे साथ भी मारपीट न हो जाए। इस डर से मैं चुपचाप मंदिर के भीतर चला आता हूं। इस असुरक्षित माहौल में अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरे बाद मेरे परिवार का क्या होगा। इसलिए मैं उनसे भिड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता।’
गैंगरेप की घटना के बाद नहीं आ रहे पर्यटक भैरव बाबा मंदिर पहुंचे लकी सोनी ने बताया कि चौथी बार यहां घूमने आया हूं। पहले जब भी मैं यहां आता था तो भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। खासतौर पर महिला पर्यटक तो कहीं भी नहीं दिख रही हैं। गैंगरेप होने की खबर पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। यही वजह है कि पर्यटक यहां आने से कतराने लगे हैं।
महिला पर्यटकों ने आना किया बंद राहुल उरमलिया ने कहा, ‘घर वालों को मालूम चला कि मैं यहां पर घूमने के लिए आ रहा हूं तो पहले तो वे कहने लगे कि वहां घूमने मत जाओ। जब मैंने बहुत जिद की तो वे राजी हो गए, लेकिन अंधेरा होने से पहले इस इलाके से निकल आने की बात कही। मुझे बताया गया कि वहां पर माहौल ठीक नहीं है। खतरे वाली जगह है, मत जाओ।
मैं तो हिम्मत वाला हूं, इसलिए चला आया। जब तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम नहीं किए जाते, तब तक पर्यटक यहां आने से कतराते रहेंगे।’
पीड़ित परिवार बोला- फांसी से कम सजा मंजूर नहीं पीड़ित परिवार का कहना है, ‘घटना की वजह से हमें मानसिक यातना झेलनी पड़ी है। उसके बदले आरोपियों को फांसी की सजा होना चाहिए। फांसी से कम सजा को हम न्याय नहीं मानेंगे। जुलाई में शादी हुई और अक्टूबर में बहू के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप किया गया। भला इससे घिनौना काम और क्या हो सकता है। ये जख्म जीवन भर नहीं भर पाएगा।’
गैंगरेप की वारदात के बाद पर्यटकों ने क्षेत्र में आना बंद कर दिया है।
एक सप्ताह से कांग्रेस का प्रोटेस्ट जारी इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार और पुलिस को घेरने में लगी हुई है। एक सप्ताह से धरना-प्रदर्शन कर रही है। कैंडल मार्च और जुलूस भी निकाला जा चुका है। विरोध में कांग्रेस ने रीवा बंद का भी आयोजन किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और विधायक अभय मिश्रा ने कहा- पुलिस की शह पर लगातार नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। इस वजह से गैंगरेप जैसी बड़ी घटनाएं रीवा में देखने को मिल रही हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल और केवल दिखावा कर रही है। यही वजह है कि आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं।
भैरव बाबा मंदिर के पास ही बदमाश शराब पीते हैं और पर्यटकों को परेशान करते हैं।
कमलनाथ ने X पर लिखा- प्रदेश को अपराधियों के सुपुर्द किया
पटवारी ने कहा- गृह विभाग की जगह जंगल राज विभाग बनाना चाहिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर रीवा गैंगरेप मामले को लेकर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश में 18-20 बेटियों से रोज रेप होते हैं। रीवा में इनवेस्टर्स मीट थी, तभी पति को बांधकर उसके सामने पत्नी का रेप किया। ये बात दो दिन तक पब्लिक के सामने नहीं आई। ये जंगल राज नहीं है तो क्या है?
मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
रीवा गैंगरेप के आरोपियों ने साथियों को कॉल किया, दुष्कर्म के बाद पति को पीटते थे अच्छे मुर्गे फंसे हैं… जल्दी आओगे तो फायदे में रहोगे…। ये शब्द हैं, रीवा गैंगरेप के आरोपियों के। इन्होंने पति और पत्नी को बंधक बनाने के बाद शराब लेने गए अपने साथियों को फोन कर बुलाने के लिए इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया था। आरोपियों ने इसके बाद रूह कंपा देने वाली दरिंदगी की थी। पूरी खबर पढ़ें…
गैंगरेप पीड़िता बोली- सिर पर शराब की बोतल फोड़ी:1 घंटे दरिंदगी की
पीड़िता ने बताया कि हम जहां बैठे थे, वहां एक आरोपी आगे से आया और चार ने हमें पीछे से घेरा। हमने भागने की कोशिश की तो मारपीट करने लगे। मैंने पूछा- आप लोग क्यूं मार रहे हो तो, वे हमें जाने से माने की धमकी देने लगे। एक बोला- मैं मीडिया प्रभारी का लड़का हूं, तुम पुलिस या कहीं भी जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगी। पूरी खबर पढ़ें…
रीवा गैंगरेप के आरोपियों के परिवारवाले बोले- हमारी जिंदगी तबाह हो गई, बाहर निकलने में शर्म आती है
हम तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। जिस गली से निकलो, लोग ताने मारते हैं। कहते हैं कि वो देखो गैंगरेप करने वाले का भाई जा रहा है। कपूतों की इस घिनौनी करतूत ने हमारी जिंदगी भी तबाह कर दी है। यह कहना है रीवा गैंगरेप के आरोपियों के परिवारवालों का। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link