[ad_1]
हरियाणा के सोनीपत में पुरानी रंजिश को लेकर कई व्यक्तियों ने एक परिवार के सदस्यों पर तेजधार व अन्य खतरनाक हथियारों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान दो महिलाओं ने पत्थर बरसाए। वारदात में एक महिला समेत 5 व्यक्तियों को चोटें आई। घायलों को खानपुर पीजीआई में
.
हसनगढ़ गांव के संदीप ने गोहाना सिटी थाना में दी शिकायत में बताया कि शाम को करीब 7.45 बजे वह अपने चाचा राजेन्द्र व भाई दयाल दास के साथ अपनी बैठक के सामने गली मे खड़े थे। इसी दौरान मंगतु (रवि) मोबाइल पर बातें करता हुआ आया। उसने चाचा राजेन्द्र को कहा कि तूने मेरे साथ जो मारपीट की थी, आज तुझे इसका मजा चखाउंगा। उसने आवाज लगा कर काला को बुलाया। वह हाथ मे फरसा लिए हुए आया।
काला के साथ ही संजीव उर्फ छेदी, सुरेंद्र उर्फ मौकू अपने हाथ में फावडा, जिस पर छोटे- छोटे सरिया लोहा लगे हुए थे, नरेन्द्र उर्फ बोबी लठ, अंकित व मनीष हाथ मे पटाखे बजाने वाला लोहे का धडु, कृष्ण उर्फ कालू, पवन, बलजीत लाठी डंडे और मनजीत उर्फ पदरा हाथ मे फरसा लिए हुए था। इन्होंने आते ही उसके चाचा राजेन्द्र के सिर में पाइप से लगी चेन गरारी से हमला कर दिया। उसका चाचा नीचे गिर गया,तो अन्य ने उसे हथियारों से पीटना शुरू कर दिया।
संदीप ने कहा कि वह चाचा को बचाने आया तो उस पर थी हमला कर दियसा गया। इसके बाद उसने शोर मचाया तो उसकी माता सुमित्रा देवी आ गई। मनजीत ने अपने हाथ मे लिए फरसा से उसकी मां के हाथ पर वार किया। हमलावरों के घर की दो महिलाओं ने भी उन पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। शोर शराबा सुन कर मौके पर ग्रामीण जुटने लगे तो ये सभी उनको बुरी तरह से घायल कर वहां से धमकी देते हुए भाग गए। बाद में घायलों को पीजीआई खानपुर में दाखिल कराया गया।
गोहाना सिटी थाना के IO सुनील कुमार के अनुसार रात को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति झगड़े में लगी चोटों के कारण घायल होकर पीजीआई में दाखिल हैं। बाद में संदीप ने शिकायत दी। इस पर पुलिस ने 12 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 190,191(3),115(2),351(2) BNS में केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link