सोनभद्र। घोरावल तहसील के करमा थाना क्षेत्र में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आए दिन किसी न किसी गांव में चोर और लुटेरे आसानी से हाथ साफ कर रहे हैं, और करमा पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम रही है।
बीते एक हफ्ते में खैरपुर गांव में चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी उड़ा लिए, वहीं तिलौली कला गांव में भी चोरी की घटना सामने आई। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ताजा घटना में शुक्रवार की रात सहदेडया बेडाड़ गांव में अयोध्या सिंह, जो एक होम्योपैथिक चिकित्सक हैं, पर चोरों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया।
अयोध्या सिंह घर में सो रहे थे, तभी चोरों ने रात के अंधेरे में हमला बोल दिया। छुरे और चाकुओं से कई वार किए और उनका मुंह गमछे से बांधकर चारपाई से बांध दिया। चोर 43 हजार रुपये नकद चुराकर फरार हो गए। घायल डाक्टर को परिजनों और ग्रामीणों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद पीड़ित डाक्टर ने 112 नंबर पर काल की, जिसके बाद पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर वापस लौट गई। हालांकि, सूचना मिलने और तहरीर दिए जाने के बावजूद शनिवार सुबह 11 बजे तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। इस लापरवाही ने क्षेत्रवासियों के मन में आक्रोश भर दिया है।
करमा थाना क्षेत्र के लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। बार बार हो रही इन घटनाओं ने सभी को भयभीत कर दिया है। क्षेत्रवासी पुलिस से सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक इन चोरों और लुटेरों का आतंक जारी रहेगा और कब तक वे इसी तरह दहशत में जीने को मजबूर रहेंगे।