रिपोर्ट – जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।
धूमधाम से मनाया गया दीपदान उत्सव, नगर स्थित कुशवाहा भवन पर तथागत प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ । मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह विशिष्ट अतिथि सत्यवंती मौर्य, डिप्टी मेयर सासाराम कुशवाह समिति के संरक्षक उदय नाथ कुशवाहा, रामगोविंद कुशवाहा, राजाराम सिंह, बालेश्वर सिंह, झरीलाल कुशवाहा जन प्रतिनिधि, अविनाश कुशवाहा, डॉ अनिल कुमार मौर्य विधायक घोरावल, मोहन कुशवाहा व समिति के पदाधिकारी सम्मिलित रूप से दीप प्रज्जलित किये। अंतराष्ट्रीय भाषाविद इतिहासकार प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा इतिहास को पुनः लिखने की जरूरत है। राष्ट्र के निर्माण में सारे तथ्यों को समझने की जरूरत है। प्रतियोगी परीक्षा में इतिहास से बहुत से प्रश्न आते है। अविनाश कुशवाहा, डॉ अनिल कुमार मौर्य, मोहन कुशवाहा ने स्वागत भाषण दिया। हाई स्कूल इंटरमीडिट यू पी बोर्ड, सी बी एस सी बोर्ड में, अक्षय कुमार, हर्ष कुमार अंजलि, अजय, विपिन, आयुषी प्रतिभा, माधुरी, राजनंदिनी, रितिका, नीट एग्जाम में आशीष कुमार संदीप मौर्य, श्रेयस कुशवाहा, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मौर्य अनमोल रत्न का सम्मान व तक्ष शिला नालंदा के समृति चिन्ह बुजुर्गो को पकरू सिंह, कन्हैया मौर्य, सूर्य नाथ सिंह, एच आर मौर्य को धम्म चक्र व मौर्य गौरव रत्न एजुकेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राम फल मौर्य को उत्साहवर्धन सम्मान दिया गया। समिति के उद्देश्यों को संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने बताया कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ संजय कुमार सिंह, रवि शावक, अरुण मौर्य ने सम्मिलित रूप से किया। सभी लोगो का शिक्षा के ऊपर विशेष जोर रहा ।