[ad_1]
फरीदाबाद में खुद को बड़ा कारोबारी बताकर ठग ने एक प्रॉपर्टी डीलर से बिजनेस में पैसा निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर 5 करोड़ रुपए ठग लिए। पीड़ित को न तो कोई मुनाफा मिला और न की मूल धन वापस किया। पैसे मांगने पर ठग ने जान से मारने की तक की धमक
.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आज एफआईआर की कॉपी सामने आई है। ठग नितिन शर्मा यूपी के ग्रेटर नोएडा पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी का रहने वाला है। त्रिखा काॅलोनी बल्लभगढ़ निवासी बालकिशन शर्मा, प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने के साथ साथ जिम चलाते थे।
उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सितम्बर 2023 में पलवल के एक दोस्त मनोज ने नितिन शर्मा से सेक्टर-12, हल्दीराम में मिलवाया था। धोखेबाज नितिन शर्मा ने बताया कि वह एक बड़ा इंवेस्टर है और 10-12 साल से लोगों का पैसा शेयर मार्किट, क्रिप्टो एवं फिल्मों के प्रमोशन में लगाता है। इसके बदले इंवेस्टर को अच्छी रिटर्न देता है।
उसने बताया कि उसके डायमंड का बिजनेस है। 2 फिल्म स्टारों के साथ उसके अच्छे बिजनेस रिलेशन्स हैं। नोएडा, कलकत्ता, सूरत, मुंबई, लखनऊ में भी उसके कॉर्पोरेट ऑफिस है।
सेलिब्रिटी की फोटो दिखाकर जमाया विश्वास पीड़ित ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को नितिन शर्मा ने मुझे नोएडा बुलाया। वहां उसके ऑफिस में 15-20 लोगों का स्टाफ मौजूद था। नितिन शर्मा ने पीड़ित को अपने ऑफिस पर फिल्म स्टारों के साथ अपने फोटो दिखाए और 2 सेलिब्रिटी की वीडियो दिखाई, जो उसकी कंपनी का प्रमोशन कर रहे थे।
विश्वास जमाने के लिए नितिन ने बताया कि उनकी कंपनी में मनोज का पैसा भी इन्वेस्ट किया है। उसे अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा है। दूसरे दिन नितिन शर्मा फरीदाबाद आया और मोहना रोड पर यादव डेरी के पास एक ऑफिस खोला। दूसरे-तीसरे दिन यहां 2 गाड़ियां मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू. में अक्सर आने लगा और मुझे भी फोन करके ऑफिस बुला लेता था।
विश्वास जमा कर पांच करोड़ रुपए ठग लिए पीड़ित ने बताया कि आरोपी नितिन शर्मा 2 सपने और झूठी वीडियो दिखाकर अपने जाल में फंसाया और उसके बाद करीब 5 करोड़ रुपए कैश अपने खाते में जमा करा लिया। पीड़ित ने ये पैसा अपना जिम बेचकर जमा कराया था।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी नितिन शर्मा ने करीब 100 से 120 लोगों की गाढ़ी कमाई की रकम इसी तरह हड़प ली है। लेकिन न कोई मुनाफा वापस किया और न ही कोई मूलधन। बाद में उसने जान से मारने की धमकी देते हुए फोन तक बंद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link