[ad_1]
झज्जर के गांव भुरावास में खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत का मामला सामने आया है l घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए झज
.
दो बच्चों का था पिता
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 37 वर्षीय संदीप पुत्र विद्यानंद निवासी गांव भुरावास के रूप में हुई है l मृतक शादीशुदा था, जिसकी एक 7 साल की बेटी और एक 2 साल का बेटा है l मृतक खेती-बाड़ी का काम करता था और परिवार का इकलौता कमाने वाला था l मृतक के पिता विद्यानंद पूर्व सैनिक थे, जिनकी 2006 में हृदय गति रुकने से पहले ही मौत हो चुकी है l
नागरिक अस्पताल में कार्रवाई करते हुए पुलिस।
बिजली विभाग को बार बार दी शिकायत
संदीप के खेत से 11000 वोट की बिजली की लाइन गुजर रही है। जिसके कारण वह हादसे का शिकार हो गया l परिवार के लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि लाइन में करंट होने की शिकायत बिजली विभाग को बार-बार दी गई थी, लेकिन उसे शिकायत का कोई समाधान नहीं किया गया। जिसके कारण यह हादसा हुआ है और परिवार ने बिजली विभाग पर सख्ती से कार्रवाई करने की अपील की है l
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
जांच अधिकारी एसआई जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भुरावास गांव में एक किसान की करंट लगने से मौत हुई है। जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पत्नी के बयान पर बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया गया है l फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है l
[ad_2]
Source link