[ad_1]
हिसार जिले के बरवाला थाना क्षेत्र के गांव पाबड़ा में चोरी का मामला सामने आया है। एक परिवार खेत में मजदूरी का काम करने के लिए गया था। पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मकान का ताला तोड़कर मकान में रखे गहने व नगदी चुरा लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलि
.
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव पाबड़ा निवासी महेन्द्र पुत्र चन्दगी राम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहता है और मेहनत मजदूरी का काम करता है। पीड़ित ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी सुबह खेतों में दिहाड़ी मजदूरी करने चले गये थे। शाम के समय जब हम दोनों घर पर आए तो देखा कि मकान का ताला टूटा है। मेरे मकान की पीछे वाली दिवार से ईंट भी निकली हुई थी।
जब मजदूर ने कमरे के अन्दर जाकर देखा तो बक्से का ताला तोड़कर उसमें से एक जोड़ी पाजेब, सोने की एक तबीजी, एक जोड़ी चुटकी चाँदी की व सूटकेस से कुछ रुपए गायब थे। किसान ने बताया कि वह पैसे गिनकर नहीं रखा था। ये सारा सामान कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। पीड़ित ने अब तक अपने तौर पर सामान व चोर की काफी तलाश की और आस पड़ोस में काफी पूछताछ की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मकान का ताला तोड़कर गहने व नगदी चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link