[ad_1]
सपोटरा की आदिवासी मीणा धर्मशाला में समाज के लोगों द्वारा दीपावली मिलन समारोह मनाया गया।
सपोटरा की आदिवासी मीणा धर्मशाला में समाज के लोगों द्वारा दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। दीपावली मिलन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक पूर्व प्रिंसिपल डॉ. जयपाल मीणा, मुख्य अतिथि विधायक हंसराज मीणा और धर्मशाला अध्यक्ष पूर्व आईएएस पीआर मीणा मौ
.
धर्मशाला अध्यक्ष पूर्व आईएएस पीआर मीणा ने क्षेत्र के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में अमन शान्ति व आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया। पूर्व आईएएस पीआर मीणा ने धर्मशाला द्वारा संचालित निशुल्क सार्वजनिक पुस्तकालय व कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र को लेकर के अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि विकास संस्था द्वारा विगत वर्षों से क्षेत्र मे शिक्षण कार्यों को लेकर किए जा रहे प्रयासों को लेकर के अवगत करवाया गया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ क्षेत्र में फैल रहे अवैध नशा खोरी पर समाज के लोगों को आगे आकर रोक लगाने के प्रयास करने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान विधायक हंसराज मीणा ने समाज द्वारा आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाज को एकता के बंधन में जोड़ने के प्रयास को सफल बनाने व लोगों में आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व आईएएस पीआर मीणा ने क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाते हुए समाज की धर्मशाला से निशुल्क सार्वजनिक पुस्तकालय व कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करवायी है। जहां पर सर्वसमाज के बालक बालिकाएं उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर भी लोगों से चर्चा की।
विधायक हंसराज मीणा ने मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान करणपुर व मण्डरायल क्षेत्र को जोडने वाले भखूला का नाला निर्माण व करणपुर की जर्जर घाटी के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की जहां पर उन्होंने कहा कि भखूला नाला व करणपुर की घाटी को लेकर गत दिनों उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर आगामी बजट में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों व ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले जर्जर सड़क मार्गों के विकास कार्य को लेकर के अवगत करवाया है। उन्होंने आगामी समय मे ग्रामीण क्षेत्रों में गांवों को आपस में सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रयास किए जाएंगे। जिनके प्रस्ताव भिजवाए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गांवों को जोड़ने वाले सड़क मार्गों की स्थिति जर्जर है। सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास किए जा रहे हैं।
विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि पिछले आठ माह से पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध नशा खोरी पर लगाम लगाने का प्रयास करते हुए कार्यवाही की जा रही है। नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज को आगे आना पडे़गा। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रवक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान रामधन डाबिर, कोषाध्यक्ष मोहरसिंह मीणा, राजकुमार मीणा, हेमराज मीणा, चेयरमैन प्रतिनिधि भरतलाल मीणा, रामधन डाबिर, मुरारी फौजी, लखनलाल धूलवास, आशाराम सेवियापुरा, प्रताप पाकड, गिर्राज कुडावदा, चिम्मनलाल कुडावदा, हरकेश खेडला, रामरूप निशाना, रूपसिंह हरिया का मन्दिर, सुरेश पहाडपुरा, दीपक टाटू, योगेश टाटू, भूरसिंह तुरसंगपुरा, शिवजी तुरसंगपुरा,होडीलाल डडैला,चेतराम बालौती, कमलेश डडैला आदि सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link