[ad_1]
खूंटी में जहां पहले अफीम की खेती होती थी। अब वहां गेंदे के फूल लहलहा रहे हैं। इस वर्ष भी खूंटी में गेंदा के फूल की अच्छी खेती हुई है। यहां के किसान काफी खुश हैं, क्योंकि दीवाली में यहां के फूलों की डिमांड बढ़ गई है। पहले ही फूलों के लिए किसानों को कई
.
खूंटी के सेनेगुटु, तारो, बरबंधा, हितुटोला, सलगाडीह, लोबोदाग, डेओ, एरेंडा, भंडरा हेठगोवा, बाघमा, गनालोया, कोड़ाकेल, साड़ीगांव, इंदिपीड़ी, अड़की, जोरको, कोटा, बाडिनिजकेल, बीरबांकी, तिरला, नौढ़ी, पुरना नगर, गीतिलबेड़ा, हूंठ, गसर, सेरेंगहातू, हेसाहातू, जरंगा, डूडी में गेंदा की खेती हुई है।
खूंटी में जहां होती थी अफीम की खेती, अब वहां लहलहा रहे गेंदे के फूल…
दीपावली में फूलों का बाजार गुलजार हो गया है। इस बार फूलों के बाजार में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। व्यापारियों के अनुसार, रांची में इस साल दिवाली पर बिक्री के लिए 2 करोड़ के फूल मंगाए गए हैं। मनोज मालाकार ने बताया कि गेंदे के फूल कोलकाता व खूंटी से मंगाए गए हैं।
खूंटी व आसपास के जिलों से आने वाले फूलों की भी यहां डिमांड बढ़ी है। बाजार अच्छा है, हालांकि बारिश की वजह से फूलों पर थोड़ा असर पड़ा है। बाजार में गेंदे फूल की 40 से 50 रुपए प्रति लड़ी की दर से बिकेंगे। इसमें पीला गेंदा 50 रुपए प्रति लड़ी, ऑरेंज गेंदा 40 रुपए प्रति लड़ी और तोरण 20 रुपए प्रति लड़ी की दर से बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं, कमल फूल 20 से 30 रुपए प्रति पीस की दर से मिल रहा है।
[ad_2]
Source link