[ad_1]
संस्था की ओर से सम्मानित प्रतिभाएं।
मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती भूखा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दीपावली के अवसर पर शुक्रवार को अपना गांव अपना विकास संस्थान के की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 और 12 में 75% से अधिक अ
.
संस्थान के सदस्य रामहेत खोलवाल ने बताया कि संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा दसवीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाली 26 प्रतिभा और भूखा गांव से इस वर्ष एमबीबीएस में चयनित तीन छात्रा नेहा,सुमन,अभिलाषा व छात्र हेमंत मीणा और सरकारी नौकरियों में चयनित 16 नवचयनित कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक बलराम मीणा मुख्य अभियंता कृषि विपणन बोर्ड ने संस्थान के कार्य योजना की जानकारी दी कार्यक्रम में रामलाल मीणा, अरविंद मीना एजीएम भारतीय रिजर्व बैंक, सहित अन्य संस्थान से जुड़े लोग रहे।
कार्यकारिणी का हुआ गठन संस्थान के सदस्य रामहेत खोलवाल ने बताया कि सर्वसहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर रामजीलाल मीणा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रसाल मीणा, सचिव मस्तराम, सहायक सचिव जयप्रकाश, कोषाध्यक्ष प्रेमराज मीणा उपाध्यक्ष जनकलाल को चुना गया। संस्थान की कार्यकारिणी के द्वारा श्मशान के रास्ते को सही करवाने के लिए एक की राशि से रास्ते में मिट्टी डलवाने का प्रस्ताव पारित किया और वार्षिक सदस्यता राशि को 1100 से 2100 करने का प्रस्ताव पारित किया।
[ad_2]
Source link