[ad_1]
जैसलमेर। मृतक पोकरराम किशनघाट का निवासी था।
जैसलमेर के किशनघाट इलाके में एक मासूम बच्चे की मौत पर बवाल हो गया। 9 साल के पोकरराम ओड पुत्र भगवाना राम का शव जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रख परिजन धरने पर बैठ गए हैं। शहर कोतवाली पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
.
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया- जानकारी में आया कि किशनघाट इलाके में कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे। उस दौरान एक बम को कांच कि ग्लास आदि में रखकर फोड़ने पर कांच के टुकड़े पोकर राम की जांघ में लगे। जिससे काफी खून बह गया। पटाखे जलाने वाले घबरा कर मौके से भाग गए। काफी देर बाद जब राह चलते अन्य लोगों ने बच्चे को खून से लथपथ देखा तो जवाहिर हॉस्पिटल लेकर आए।
जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर जमा मृतक के परिजन और रिश्तेदार।
जवाहिर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पोकर को मृत घोषित कर दिया। हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक बच्चे के परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है। इसको लेकर जांच की जा रही है और पटाखे जलाने वालों आदि से पूछताछ की जा रही है।
शव मॉर्च्युरी में, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जबकि परिजन इसे हत्या बताकर शव को उठाने से इनकार कर रहे हैं। मृतक के रिश्तेदार व परिजन मॉर्च्युरी में इकट्ठा हुए और शव को उठाने से इनकार कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि बच्चे के शरीर पर घावों के निशान है। इससे लगता है कि किसी ने बच्चे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या हुई है। जब तक पुलिस इसकी सही जांच कर हत्यारों को जब तक नहीं पकड़ेंगे तब तक हम शव नहीं उठाएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link