[ad_1]
दीपावली पर रांचीवासी आनंदित हैं। अपने-अपने द्वार और मुंडेर को दीयों व बिजली की रंग-बिरंगी बल्बों से सजाया और संवारा है। सुंदर बंदनवार व रंगोली से सजावट की गई है। उत्सवी तरंग में महिलाओं और बच्चों की उमंग के क्या कहने। नए-नवेले कपड़ों में बच्चों की हु
.
इधर, बुधवार को छोटी दीपावली पर पूरा शहर रोशनी से जगमग हो उठा। गलियां और चौक-चौराहे भी सज गए। रोशनी से नहाई राजधानी की मनमोहक छवि देखते ही बन रही थी। दीपावली में बिजली की कमी से खुशियों में खलल न पड़े, इसके लिए जेबीवीएनएल ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। बिजली कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। दीपावली के दौरान राजधानी के हर इलाके में निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बिजली से संबंधित परेशानी हो तो व्हाट्सएप और कंट्रोल रूम में करें शिकायत
दीपावली में बिजली से संबंधित कोई भी शिकायत होने पर विभाग के व्हाट्सएप नंबर 9431135682 और कंट्रोल रूम 0651-2490014 पर सूचना दें। विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। कोई भी शिकायत या आपातकालीन सूचना संबंधित जोन के अधिकारियों को दी जा सकती है।
दीपावली में हो सकती है 280 मेगावाट तक खपत, विभाग ने की तैयारी
जेबीवीएनएल के अनुमान के मुताबिक, सामान्य दिनों में डिमांड 240 से 260 मेगावाट की खपत होती है। जबकि, दीपावली के दिन बिजली की खपत 260 से 280 मेगावाट तक पहुंच जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए सेंट्रल एक्सचेंज से मांग पूरी करने की व्यवस्था पहले ही कर ली गई है।
[ad_2]
Source link