[ad_1]
रोहतक में रन फॉर यूनिटी को रवाना करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार वीरवार को रोहतक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोहतक के मानसरोवर पार्क के समीप राष्ट्रीय एकता दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें कृष्ण ला
.
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का स्वागत करते हुए डीसी अजय कुमार
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को स्वतंत्र भारत को अखंड बनाने का श्रेय जाता है। उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में 562 रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवाकर राष्ट्रीय एकता की नींव रखी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार किया है।
रन फॉर यूनिटी में भाग लेने के दौरान एकता की शपथ लेते हुए
कृष्ण लाल पंवान ने दिलाई शपथ विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उपस्थितगण को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करने की शपथ दिलवाई। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पारदर्शिता एवं कार्यों से संभव हुई देश को एकता, आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने के लिए सत्यनिष्ठा से संकल्प दिलवाया।
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान पुलिस की टुकड़ी मार्च पास्ट निकालते हुए
कांग्रेस ने जनता को किया गुमराह : मंत्री विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भाजपा ने सच्चाई के रास्ते पर चलकर विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त की है। पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन किया है। नई सरकार के शपथ ग्रहण के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हरियाणावासी इस वर्ष दो दीपावली मना रहे है। एक तो प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के रूप में तथा दूसरी 31 अक्तूबर को दीपावली मनाई जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने जनता को गुमराह करने का कार्य किया है।
[ad_2]
Source link