[ad_1]
सीएम भजनलाल शर्मा ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके उन्हें प्रदेशवासियों की ओर से दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सीएम ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए देशवासियों की खुशहाली की कामना भी की।
.
बताया जा रहा है कि इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उप चुनावों का फीडबैक भी दिया। वहीं राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट को लेकर भी पीएम मोदी को जानकारी दी।
प्रदेश में बन सकता है पीएम मोदी का दौरा प्रदेश में उप चुनावों के मद्देनज़र दीपावली बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा बन सकता हैं। सरकार पीएम मोदी से ईआरसीपी का शिलान्यास करवाना चाहती थी। इसे लेकर 27 अक्टूबर को पीएम मोदी का जयपुर दौरा बन भी रहा था। लेकिन बाद में यह दौरा स्थगित हो गया।
अब चर्चा है कि दीपावली के बाद पीएम मोदी की एक सभा प्रदेश में आयोजित हो सकती हैं। इसे लेकर भी आज सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी से समय मांगा। अब जैसे ही पीएमओ से समय मिलता है पीएम मोदी के दौरे की तारीख तय हो जाएगी।
विधानसभा उप चुनावों के मद्देनज़र पीएम मोदी का राजस्थान दौरा भी बन सकता हैं।
राइजिंग राजस्थान को लेकर भी हुई चर्चा राजस्थान में निवेश बढ़ाने के लिए भजनलाल सरकार 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित करने जा रही है। इस समिट को लेकर सरकार देश और विदेश में रोड शो कर रही है। समिट को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया, जापान, जर्मनी औऱ लंदन की यात्रा कर चुके हैं।
इन देशों से प्रदेश को निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए है। ऐसे बताया जा रहा है कि आज सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को इन निवेश प्रस्तावों के साथ ही राइजिंग राजस्थान की अन्य तैयारियों का फीडबैक दिया।
करीब दो महीने पहले हुई थी मुलाकात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इससे पहले 1 सितम्बर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर समय मांगा। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के राजनीतिक हालात और प्रदेश में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई थी।
[ad_2]
Source link