[ad_1]
लोगों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके।
हिसार के एचटीएम थाना एरिया में एक लड़की को अपशब्द बोलने पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। लड़की को अपशब्द कहने पर जब एक पक्ष आरोपी युवक के घर गया तो हंगामा हो गया। शिकायतकर्ता के अनुसार इस दौरान दूसरे पक्ष ने कांच की बोतल और ईंटों से हमला किया।
.
झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 7 नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एचटीएम थाना पुलिस को दिए बयान में विनोद नगर निवासी सीएससी सेंटर संचालक कुलदीप सैनी ने बताया कि वह अपने घर के बाहर दुकान में सीएससी सेंटर चलाता है। 27 अक्टूबर को एक युवक ने उसके चाचा की लड़की को अपशब्द बोल गया।
जिस पर मैं व मेरे पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य उस युवक के घर अमन नगर गए। इस दौरान युवक के माता-पिता ने अपने बेटे की गलती नहीं मानी और झगड़ा शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और मेरे सिर पर कांच की बोतल मारने का प्रयास किया।
लेकिन हाथ सिर पर रखने से बोतल हाथ पर लगी। इस दौरान हम वहां से किसी तरह भागे। शिकायतकर्ता के अनुसार गली में बनारसी के लड़के आकाश उर्फ कासू, विक्की, लक्की उर्फ लली, विक्रम वाल्मिकी, दिनेश, पियूष टाक, मोहित काँगड़ा व अन्य भी गली में आ गए। हमारा रास्ता रोक लिया और हम पर ईट बरसानी शुरू कर दी, जिसमें हमारे परिवार के सदस्यों को काफी गंभीर चोट आई।
हम किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकल आए। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। एचटीएम थाना पुलिस ने घायल कुलदीप के बयान पर धारा 191(2),190,115(2),126(2) के तहत आकाश, विक्की, लक्की, विक्रम, पयूष, दिनेश, मोहित व अन्य पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link