[ad_1]
एएमयू के भूगोल विभाग की छत से मौसम गुब्बारा छोड़ते विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर निजामुद्दीन खान
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के भूगोल विभाग की छत से 29 अक्तूबर को नौवां मौसम गुब्बारा छोड़ा गया। यह गुब्बारा 29.8 किमी ऊंचाई पर कासगंज के सहावर में फट कर गिर गया। पिछला गुब्बारा 26 किमी की ऊंचाई पर जाकर बदायूं के उछानी में गिरा था।
विभाग की छत से दोपहर 3:15 बजे मौसम गुब्बारा छोड़ा गया। परियोजना निदेशक प्रो. अतीक अहमद ने बताया कि गुब्बारा छोड़ने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मांगी गई थी। अनुमति मिलने के बाद गुब्बारा छोड़ा गया। पहला मौसम गुब्बारा 11 जुलाई को छोड़ा गया था।
प्रो. अतीक अहमद ने बताया कि मौसम गुब्बारे में करीब छह मीटर की रस्सी बंधी होती है।
उसके अंतिम छोर पर रोडियोसोंड उपकरण बंधा होता है, जिसकी दाहिनी ओर लगे जीपीएस से लोकेशन की जानकारी मिलती है। बायीं ओर सेंसर लगा होता है, जो तापमान, आर्द्रता, दबाव, हवाओं की दिशा-गति की जानकारी एकत्र कर ट्रांसमीटर को देता है। यह ट्रांसमीटर भूगोल विभाग की छत पर लगे रिसीवर को डेटा भेजता है, जो स्क्रीन पर लगातार प्रदर्शित होता रहता है।
भविष्य में होगा फायदा
प्रो. अतीक अहमद ने बताया कि महीने में दो गुब्बारे छोड़े जा रहे हैं। साल में 24 गुब्बारे छोड़े जाएंगे। किस महीने में मौसम का तापमान, आर्द्रता और दबाव कैसा रहा, इस आंकड़े से आने वाले साल में मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाएगा।
[ad_2]
Source link