[ad_1]
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें कवि गौरव चौहान ने काव्यपाठ के दौरान कहा कि जयपुर राजघराने के मान सिंह को लेकर टिप्पणी की थी। इस बयान ने राजपूत समाज में हलचल मचा दी है और इसे लेकर विवाद बढ़ गया है।
.
अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों का जवाब उनकी ही भाषा में मिलेगा। यह किसी भी खानदानी राजपूत के लिए अपमानजनक है। वीडियो में इसके लिए उन्होंने वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है। विरेंद्र सिंह हुड़ील ने कहा कि समाज को आपस में लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं। कवि के ज़रिए जयपुर के राजपूत घरानों को नीचा दिखाना उनकी ओछी हरकत है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। गौरव चौहान ने इस पूरे मामले में राजपूत समाज से माफी मांगने की भी कोशिश की है, लेकिन समाज के कई सदस्य उनके बयान को लेकर नाराज़ हैं।
[ad_2]
Source link