[ad_1]
भिंड शहर का सदर बाजार धनतेरस पर जगमगाया।
पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का पहला दिन धनतेरस पर भिंड शहर के बाजारों में रौनक रही। लोग सुबह से ही खरीदारी के लिए निकले, शाम होते-होते ही ग्राहकों की संख्या दोगुना हो गई। सदर बाजार, परेड़ चौराहा, गोल मार्केट, हनुमान बजरिया और अन्य प्रमुख स्थानों पर हर
.
दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई और आकर्षक साज सज्जा की थी। बर्तन दुकानों में थाली, कटोरे, जूसर, मिक्सर और पूजा में उपयोग होने वाले बर्तनों की विशेष मांग रही। बर्तन कारोबारी ज्योति अग्रवाल के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का कारोबार अच्छा हुआ। आभुषणों की दुकानों पर महिलाओं ने पसंदीदा गहने खरीदे। रानी हार, नथ, झुमके सहित अन्य गहनों की खरीदारी की। ज्वेलरी कारोबारी शशांक सोनी ने बताया कि इस धनतेरस पर सोने और चांदी के सिक्कों की भी अच्छी बिक्री हुई।
बर्तनों की दुकानों पर उमड़े ग्राहक।
आठ सौ से ज्यादा वाहन बिके दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी इस बार तेजी दिखी। जिले में लगभग 800 से अधिक वाहन बिके। हीरो एजेंसी के संचालक विनोद शिवहरे ने बताया, उनकी एजेंसी पर 200 से अधिक दोपहिया वाहन बिके। बजाज, रॉयल इनफील्ड, होंडा और टीवीएस जैसे प्रमुख ब्रांड की बाइक के लिए भी ग्राहकों की लंबी कतार दिखी। ट्रैक्टर-ट्राली, ई-रिक्शा और कारों की भी खरीदारी हुई।
गांव से आने वाले लोगों ने पटाखा मार्केट में जमकर आतिशबाजी खरीदी। इधर, सदर बाजार से हॉकर्स जोन में शिफ्ट होने वाले फुटपाथी व्यापारी सदर बाजार जैसी भीड़ न होने पर मायूस नजर आए। हालांकि धन तेरस पर हॉकर्स जोन में भी ग्राहक अच्छी खासी संख्या में रहे।
देखिए तस्वीरें…
सोने चांदी के आभूषण खरीदती महिलाएं।
दोपहिया वाहनों की खूब हुई बिक्री।
महिलाओं ने जमकर की खरीदारी।
[ad_2]
Source link