[ad_1]
वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने अतिरिक्त स्टाफ लगाना पड़ा।
5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत आज (मंगलवार) धनतेरस के साथ हो गई। इस दौरान बाजार में जमकर धन बरसा। ऑटोमोबाइल सेक्टर में बाइक, कार और ट्रैक्टर की बिक्री पिछले वर्षों के मुकाबले काफी बेहतर रही। ज्वेलरी, बर्तन बाजार और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी ग्राहक
.
बाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ रही।
10 करोड़ की बाइक बिकी बाइक शोरूमों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रहीं। पहले से ही बुकिंग के अलावा नए ग्राहक भी बैंक लेने पहुंचे। शहर के चार बड़े बाइक शोरूम ,संचालकों ने बताया कि 1200 से ज्यादा दोपहिया की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि आज मंगलवार के कारण भी कुछ ग्राहक नहीं पहुंचे। इसलिए यह संभावना है कि कल (बुधवार) भी लगभग आज के बराबर ही बिक्री होगी।
इसके अलावा लगभग 100-125 ट्रैक्टरों की भी बिक्री हुई। ट्रैक्टर बाजार ने लगभग 8 करोड़ का बिजनेस किया। इसी तरह कार बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ रही, करीब 130 कारों की बिक्री हुई, जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ आंकी गई है। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन और तीन पहिया वाहन भी जमकर बिके। इस हिसाब से माना जाए तो अकेले ऑटोमोबाइल सेक्टर ने ही 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस एक दिन में किया।
बाइक खरीदने के बाद एक परिवार।
तांबे, पीतल के बर्तनों की ओर लौटे ग्राहक धनतेरस पर बर्तनों की खरीदी भी की जाती है। बर्तन व्यापारियों ने भी धनतेरस को लेकर विशेष तैयारियां की थीं। आज बर्तन की दुकानों पर भी भारी भीड़ रही। हालांकि, पिछले वर्षों के मुकाबले एक परिवर्तन देखने को मिला। स्टील के बर्तनों की जगह तांबे और पीतल के बर्तनों की भी काफी डिमांड रही। दुकानदारों का कहना था कि ऐसा 15- 20 वर्ष पहले होता था, जब तांबे और पीतल के बर्तन ज्यादा बिकते थे। इस बार वही पैटर्न लौट कर आया है।
बाजार में सामान खरीदते ग्राहक।
बर्तनों की दुकान पर काफी भीड़ रही।
[ad_2]
Source link