[ad_1]
पुलिस उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि दीपावली त्योहार पर बाजारों में मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री काफी बढ़ जाती है, ऐसे में जिला प्रशासन व संबंधित एजेंसियों की मार्केट में बिक रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर पैनी नजर है। कुछ लोग मुनाफे
.
खाद्य पदार्थ बनाने वाले प्रतिष्ठानों को स्वस्थ एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ ही आमजन को परोसना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि वह अपनी दुकानों पर साफ सफाई व खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। उपायुक्त ने कहा कि जिला में इस प्रकार की कहीं शिकायत मिलती है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन इस बारे जागरूक रहें। दिवाली पर मिठाई खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहिए और जांच-परख कर ही मिठाईयां, ड्राई फ्रूट्स व चॉकलेट आदि खरीदनी चाहिए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जहां तक हो सके भरोसे मंद दुकान से ही मिठाई खरीदें। मिठाई खरीदने से पहले उसे चख कर जरूर देखें।
[ad_2]
Source link