[ad_1]
Hezbollah New Chief Naim Qassem: इजरायल के साथ तनातनी के बीच हिज्बुल्लाह ने नए मुखिया का ऐलान कर दिया है. मंगलवार (29 अक्टूबर, 2024) को हिज्बुल्लाह की ओर से कहा गया कि उसका नया चीफ नईम कासिम है. हिज्बुल्लाह की ओर से यह घोषणा ऐसे वक्त पर की गई, जब उसने उत्तरी इजरायल पर थोड़ी देर पहले रॉकेट दागा, जिसमें कुछ लोग जख्मी हुए. घायलों में एक शख्स गंभीर रूप से चोटिल हुआ है.
हिजबुल्लाह ने बयान जारी करते हुए कहा कि नईम कासिम पैगंबर मोहम्मद के प्रामाणिक इस्लाम और हिजबुल्ला के मूल सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए उन्हें इस पद के लिए चुना गया है. 71 वर्षीय नईम कासिम इसके पहले हिजबुल्लाह के दूसरे नंबर के कमांडर थे. वह धार्मिक स्कॉलर्स में से एक है, जिन्होंने 1980 की शुरुआत में अब्बास अल-मौसौई, सुभी अल-तुफैली और हसन नसरल्लाह समेत इस समूह की स्थापना की थी.
लेबनान में किया था युद्ध विराम का आह्वान
इस महीने की शुरुआत में कासिम ने लेबनान में युद्ध विराम का आह्वान किया था और स्पष्ट रूप से कहा था की हिजबुल्लाह ने इसराइल में और भी ज्यादा भयानक हमले करने की अपनी रणनीति बदल दी है. बीते महीने सितंबर के अंत में बेरूत में इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी. उस समय इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह के कई बड़े नेताओं को भी निशाना बनाया गया था.
कौन है नईम कासिम
hezbollah.org के मुताबिक, नईम कासिम का जन्म दक्षिणी लेबनान के नबातियेह प्रांत के कफर किला गांव में हुआ था. कासिम हिजबुल्लाह के मुख्य विचारकों में से एक हैं और इसके फाउंडिंग मेंबर्स में से एक हैं. कासिम ने 1970 में लेबनानी विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में विज्ञान ग्रेजुएशन किया था, साथ ही साथ इस्लामी विद्वान अयातुल्ला मोहम्मद हुसैन फदलल्लाह के अधीन अपने धार्मिक और धार्मिक अध्ययन को आगे बढ़ाया. वह 1974-1988 तक एसोसिएशन फॉर इस्लामिक धार्मिक शिक्षा के प्रमुख थे और लेबनानी मुस्लिम छात्रों के संघ के संस्थापक सदस्य भी थे.
यह भी पढ़ें- ब्रिक्स समूह में जगह बनाने को उतावला हो रहा पाकिस्तान! भारत के सबसे अच्छे दोस्त रूस से मांगी मदद
[ad_2]
Source link