[ad_1]
डूंगरपुर से पूर्व विधायक देवेन्द्र कटारा ने आज बीजेपी जॉइन की।
कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर गाय के नाम पर राजनीति करने के आरोपों पर आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि गाय के नाम पर राजनीति कौन करता है, मैं आपको बताता हूं। उन्होने कहा कि पहले कांग्रेस का चुनाव चिन्ह दो बैलों की जोड़ी था।
.
बाद में हिंदुओं की भावनाओं को खरीदने के लिए इन्होने अपना चुनाव चिन्ह गाय-बछड़ा रख लिया। फिर जब इनकी पार्टी में गौ हत्यारें शामिल होने लगे तो इन्होने अपना चुनाव चिन्ह बदलकर हाथ का पंजा रख लिया।
राठौड़ ने कहा कि अब आप ही बताइए, गाय के नाम पर राजनीति कौन कर रहा हैं। हम कर रहे है या कांग्रेस कर रही हैं। कांग्रेस को अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए। गाय के नाम पर राजनीतिक लाभ उन्होने लिया। राजनीतिक रोटियां सेकने के काम इन्होने किया और यह हम पर आरोप लगा रहे है। यह इनका निंदनीय कृत्य हैं।
सबसे पहले भैरों सिंह शेखावत ने अनुदान शुरू किया मदन राठौड़ ने कहा कि हम गाय की पूजा करते हैं। गाय की रक्षा केवल धार्मिक और आध्यत्मिक दृष्टि से ही नहीं होनी चाहिए। ब्लकि ये हम सभी के लिए लाभकारी भी हैं। बीजेपी आमजन से लेकर किसान को गाय के महत्व को समझा रही हैं। गाय का मूत्र और अर्क बहुत कीमती हैं। गाय के गोबर से होने वाली जैविक खेती से पैदा होने वाली फसल के किसान को डेढ़ गुना दाम भी मिल रहे हैं। वहीं हम किसानों को समझा रहे है कि गाय के गोबर से किस-किस तरह के उत्पाद बनाए जा सकते हैं।
उन्होने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं के विस्तार और उन्हें अनुदान देने का काम भी सबसे पहले भैरों सिंह शेखावत की सरकार ने शुरू किया था। उसके बाद वसुंधरा राजे की सरकार ने इसे आगे बढ़ाया। वहीं अब भजनलाल सरकार इस काम को कर रही हैं।
पूर्व विधायक की घर वापसी डूंगरपुर से पूर्व विधायक देवेन्द्र कटारा की आज एक बार फिर घर वापसी हो गई हैं। देवन्द्र कटारा को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीजेपी जॉइन करवाई। इस मौके पर मदन राठौड ने कहा कि देवेन्द्र कटारा किसी वज़ह से नाराज होकर हमसे दूर हो गए थे। मैं कुछ दिन पहले चौरासी विधानसभा के दौरे पर गया था। वहां हमने इनसे संपर्क किया। इन्होने मेरे कहते ही तुरंत पार्टी जॉइन की।
इस मौके पर देवेन्द्र कटारा ने कहा कि वे बिना शर्त पार्टी में शामिल हुए हैं। वे चौरासी विधानसभा में पार्टी को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कटारा 2013 से 2018 तक डूंगरपुर से विधायक रहे थे।
[ad_2]
Source link