[ad_1]
बाजार में दियों को देखतीं ग्राहक।
जिले में आज से पांच दिवसीय दीपोत्सव शुरू हो गया है। त्योहार को लेकर बाजार तैयार है। हर कोई त्योहार की तैयारियों में लगा है और बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहा है। उधर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, कपड़ों की दुकानें सज गई हैं। आज धनतेरस के लिए
.
तस्वीरों में देखिए दीपावली की तैयारियां…
दीये पसंद करती एक बच्ची।
बाजार में अलग-अलग तरह की रंगोली भी आई है।
घर की सजावट के लिए सामान पसंद करती हुई एक महिला।
कलश बेचती हुई एक दुकानदार।
दीये सहित अन्य सामान देखते ग्राहक।
पूजन का सामान खरीदते ग्राहक।
दियों को जगमग करने के लिए रुई बेचता एक बच्चा।
मवेशियों के लिए सामान बेचता एक परिवार।
त्योहार को लेकर सजावट के लिए अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं बाजार में आई हैं।
दीये और अन्य सामान खरीदते एक दंपती।
गहने खरीदने के लिए ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे लोग।
बाजार में सजावट का सामान भी उपलब्ध है।
घर सजाने के लिए मालाएं खरीदता हुआ एक युवक।
मोरपंख बेचता एक बच्चा।
लक्ष्मीपूजन के लिए तस्वीरें बेचती एक बच्ची।
बाजार में अलग-अलग डिजाइन के दीये उपलब्ध हैं।
घरों और दुकानों को सजाने के लिए आकर्षक लाइट बाजार में आई हैं।
रंगोली बेचने निकला एक युवक।
रुई और पूजन के लिए तस्वीर को टोकरी में सजाया गया।
दीये खरीदती हुई एक महिला।
सजावट का सामान देखते ग्राहक।
घर सजानें दुकान पर तस्वीरें पसंद करती युवती।
मवेशियों का सामान बेचते एक दुकानदार।
दीये बेचते हुए दुकानदार।
[ad_2]
Source link