{“_id”:”671fa697253050cd7804570c”,”slug”:”tiger-killed-a-man-in-lakhimpur-kheri-2024-10-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बाघ ने ली युवक की जान: लखीमपुर खीरी में घर के बाहर से दबोच ले गया, आधा किलोमीटर दूर मिला शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 28 Oct 2024 08:38 PM IST
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले में वन्यजीवों के हमले थम नहीं रहे। मझगईं वन रेंज के चौखड़ा फार्म में सोमवार को बाघ ने एक युवक को मार डाला। युवक एक किसान के यहां मजदूरी करने गया था।
पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी जिले के मझगईं वन रेंज के चौखड़ा फार्म में किसान के यहां मजदूरी करने गए युवक पर खेत से निकले बाघ ने हमला कर दिया। बाघ उसे दबोचकर करीब आधा किलोमीटर तक घसीट ले गया। शोरशराबा होने पर जुटी भीड़ ने पीछा कर बाघ से युवक को छुड़ाया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक का हाथ और कंधा बाघ खा गया था।
घर के बाहर सफाई कर रहा था युवक
मझगईं के रजागंज निवासी 25 वर्षीय बाबूराम पुत्र नत्थू चौखड़ा फार्म में किसान के यहां मजदूरी करने गया था। बताया जाता है कि सोमवार को घर के बाहर वह सफाई कर रहा था और आसपास गन्ने के खेत हैं। इस बीच खेत से निकले बाघ ने बाबूराम पर हमला कर दिया। उसको करीब आधा किलोमीटर दूर तक खींच ले गया। लखवीर सिंह के खेत में बाघ ने हाथ और कंधा बुरी तरह से जख्मी कर दिया।