[ad_1]
राज्यपाल को महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
.
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मोर्चा ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही, उन्हें चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित करने का आग्रह िकया है। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह के नेतृत्व में राजभवन गए। शिष्टमंडल ने कहा कि एक आदिवासी जनप्रतिनिधि के खिलाफ अशोभनीय है।
एसटी-एससी थाने में भी शिकायत दर्ज
रांची | जनजातीय सुरक्षा मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को एसटी-एससी थाना रांची में जाकर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया। मांग की कि तीन दिनों के अंदर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत प्राथमिक दर्ज कर इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया जाए। यह भी मांग की कि डॉ. इरफान अंसारी की चुनावी उम्मीदवारी को भी रद्द किया जाए।
जामताड़ा | कांग्रेस के जामताड़ा प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी द्वारा अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की सीता सोरेन पर की गई टिप्पणी से राजनीति गर्म है। इस मुद्दे पर इरफान और सीता दोनों ने रविवार को अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पक्ष रखा। जामताड़ा के कोर्ट रोड स्थित अपने आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. अंसारी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सारे सबूत और वीडियो उपलब्ध करा दिया है। इसमें कहीं भी सीता सोरेन का नाम नहीं लिया गया है। अगर, फिर भी सीता सोरेन को लगता है कि मेरे बयान से उन्हें ठेस पहुंची है, तो मैं उनसे माफी मांगता हूं। इस मामले को अब यहीं खत्म करें। मौके पर मध्यप्रदेश के विधायक विक्रांत भूरिया भी थे। उधर, जामताड़ा के बुधुडीह स्थित भाजपा कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीता सोरेन ने कहा कि मैं कभी इरफान अंसारी को माफ नहीं करूंगी। उन्होंने मुझ पर जो आपित्तजनक टिप्पणी की है, उससे महिलाओं और आदिवासियों के प्रति कांग्रेस व उसके प्रत्याशी की क्या मानसिकता है, यह साफ हो गया है। सीता ने रोते हुए कहा कि जिस दिन से मुझे टिकट मिला है, उस दिन इरफान अंसारी मेरे बारे में अनाप-शनाप टिप्पणी करते आ रहे हैं। मौके पर नवादा सांसद विवेक ठाकुर भी थे।
[ad_2]
Source link