[ad_1]
महिला कांग्रेस ने किया शुद्धीकरण।
रीवा में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर महिला कांग्रेस ने भैरव बाबा क्षेत्र पहुंचकर गंगाजल छिड़ककर शुद्धीकरण किया। महिला कांग्रेस की तरफ से कविता पांडेय ने बताया कि जिस तरह की गैंग रेप की घटना रीवा में हुई है। आज उस घटना की चर्चा और निन्दा पूरे देश में
.
उन्होंने बताया कि इस पवित्र स्थान पर भैरव बाबा का प्रसिध्द मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। लेकिन गैंगरेप की घटना से घटनास्थल और आसपास का क्षेत्र अशुद्ध हो गया। जिसे हमने शुद्ध किया है। रीवा के गुढ़ में हुए गैंग रेप की घटना के बाद अब रीवा कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।
दीपावली नहीं मनाएंगे, आज से धरना व सत्याग्रह शुरू
रीवा में हुए गैंग रेप और जिले में युवाओं में बढ़ रहे नशा के सेवन को लेकर जिला कांग्रेस ने फैसला लिया है कि वो इस बार दीपावली नहीं मनाएंगे। बल्कि 28 अक्टूबर से धरना और सत्याग्रह करेंगे। साथ ही 3 नवंबर को रीवा बंद करवाएंगे।
यह है पूरा मामला
रीवा के गुढ़ में 21 अक्टूबर की दोपहर घूमने गए पति पत्नी को बंधक बना कर 8 युवकों ने शराब के नशे में पत्नी के साथ गैंग रेप की घटना की अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार कार्रवाई की मांग कर रही थी और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और युवाओं में फैल रहे नशे को रोकने अब सत्याग्रह करने जा रही है।
3 नवंबर को रीवा बंद
रीवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने गुढ़ कि घटना और नशा व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पुलिस को जगाने का कार्य करेगी। रीवा कांग्रेस इस वर्ष दीपावली का त्योहार नहीं मनाएगी। 28 अक्टूबर को सिरमौर चौराहा राजीव गांधी प्रतिमा पास धरना व सत्याग्रह करेगी। 29 अक्टूबर को जिले के ब्लॉक स्तर पर जन जागरण किया जाएगा।
30 अक्टूबर को महिला कांग्रेस, NSUI सहित अन्य कांग्रेसी मशाल जुलूस निकालेंगे। 31 अक्टूबर 1 , 2 नवम्बर को धरना देंगे और 3 नवम्बर को रीवा बंद कराया जाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि सरकार 1250 रुपए देकर बहनों की इज्जत आबरू लूटवा रही है।
[ad_2]
Source link