[ad_1]
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) में पिछले मंगलवार को बम री-फीलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट के नया मोड़ आ गया है। 22 अक्टूबर की सुबह साढ़े 10 बजे हुए ब्लास्ट के ठीक 12 घंटे बाद रात साढ़े 10 बजे इस ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान के एक्स हैंडल से एक पोस्ट की गई
.
बता दें कि ओएफके में हुए भीषण ब्लास्ट में दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी। जबकि एक दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हुए थे। फैक्ट्री बोर्ड द्वारा गठित एक टीम मामले की जांच कर रही है।
X पर पोस्ट में ओएफके का वीडियो
X पर पोस्ट में 27 सेकेंड का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है। इसमें आयुध निर्माणी फैक्ट्री खमरिया का गेट और पास ही एक टैंकर खड़ा नजर आ रहा है। एक्स पर पोस्ट किए गए इस मैसेज के मायने क्या हैं। इसे लेकर जबलपुर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि पाकिस्तान जिंदाबाद का यह एक्स हैंडल भारत या फिर बाहर से संचालित हो रहा है।
पाकिस्तान जिंदाबाद…लव पाक आर्मी i speak it was a pleasure to visit khamaria ordnance factory jabalpur madhya pradesh. Thank you for the hospitality i have spoken the wisdom is yours ……. एक्स पर पोस्ट करने वाले ने आयुध निर्माणी खमरिया के गेट और फिर वेस्ट लैंड में रखे टैंकर का 27 सेकेंड का वीडियो जो कि किसी कार में पीछे बैठकर बनाया है, उसे पोस्ट किया है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया को लेकर यह भी लिखा गया है कि यात्रा के सुखद होने और आतिथ्य के लिए बहुत,बहुत धन्यवाद। अंत में एक्स पर यह भी पोस्ट किया गया है कि ” लव पाक आर्मीज ”। पाकिस्तान का झंडा लगे एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए मैसेज की जबलपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
किसने किया है पोस्ट-जांच शुरू है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा के अनुसार एक्स पर पाकिस्तान जिंदाबाद के हैंडल से जो पोस्ट किया गया है, उसमें जबलपुर की ओएफके फैक्ट्री के मुख्य मार्ग गेट नंबर-1 का वीडियो भी पोस्ट किया गया है। पर यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मैसेज में क्या कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट को लेकर रक्षा मंत्रालय जांच कर रहा है। अभी तक ऐसा कुछ भी सामने भी आया है, जिससे इस घटना को किसी साजिश से जोड़ा जाए। यह था पूरा मामला
22 अक्टूबर मंगलवार को जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) के फीलिंग सेक्शन-6 की बिल्डिंग 200 में सुबह करीब साढ़े 10 बजे भीषण ब्लास्ट हुआ। दो कर्मचारी एलेक्जेंडर टोप्पो और रणवीर सिंह की मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हो गए। जिस बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। एलेक्जेंडर टोप्पो का शव सेक्शन के आसपास 9 हिस्सों में मिला। गंभीर रूप से घायल श्यामलाल ठाकुर और चंदन कुमार की हालत अब ठीक है। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। कुमार गौरव, सुनील कुमार, उमेश मौर्य, प्रवीण दत्ता, कृष्ण पाल, एसके मंडल और रामजी की अस्पताल से छुट्टी हो गई है।
[ad_2]
Source link