[ad_1]
जमीन बेचने का झांसा देकर 5 लाख 10 हजार रुपए हड़पकर फरार हुए 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी को क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस और पुलिस की जिला विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।
.
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पसंद नगर, कोटड़ा निवासी जगदीश मोहरा (47) पुत्र रतनलाल मेहरा है। वह वर्ष 2011 से परिवार सहित यहां से फरार था। उसके खिलाफ शिव विहार, अभियंता नगर, वैशाली नगर निवासी विकास ढलवाल पुत्र प्रेम चंद ढलवाल ने वर्ष 2011 में 13 सितम्बर को क्रिश्चियनगंज पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी।
उसने आरोप लगाया है कि जगदीश ने उसे माकड़वाली रोड पर खातेदारी की भूमि खसरा नंबर-275 का भाग भूखण्ड 832 वर्गगज अपना बताते हुए बेचने का इकरारनामा उसी वर्ष 22 जनवरी को किया था और उसके पेटे 2 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। उसके पश्चात 24 अप्रैल को फिर से 2 लाख हजार रुपए लेकर कुल 5 लाख 10 हजार 60 रुपए उससे लिए। किन्तु भूमि का वास्तविक नाम करवा के रजिस्ट्री नहीं करवाई और प्राप्त की गई राशि हड़प ली। जिस पर पुलिस आरोपी जगदीश के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इसका पता चलते ही जगदीश फरार हो गया। गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने वर्ष 2027 में 13 अप्रैल को अदालत में उसके खिलाफ आरोप पत्र पेश कर दिया। उधर फरारी के दौरान 14 वर्ष तक जगदीश ने अपने परिवार के लोगों से भी कोई संपर्क नहीं रखा। काफी प्रयासों के बाद भी जब पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी तो उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया।
इसी वर्ष 26 अक्टूबर को मालूम हुआ कि जगदीश जयपुर में अपने परिवार के साथ जगह बदल-बदल कर रह रहा है। तब पुलिस टीम ने उसके वर्तमान निवास पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि अजमेर से फरार होने के बाद वह अहमदाबाद, गुजरात, दिल्ली व जयपुर में अलग-अलग जगहों पर वेश बदलकर फरारी काट रहा था। जगदीश की गिरफ्तारी में दीवान सीताराम व सिपाही रामनिवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
[ad_2]
Source link