[ad_1]
धरना स्थल पर 13वें दिन भी धरना रहा जारी।
जालोर में एक युवक की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर परिजनों और राजपूत समाज का धरना 13वें दिन भी जारी है। रविवार को मालपुरा, सिकवाड़ा व चांदना गांव के द्वारा धरने का समर्थन कर हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की गई। साथ ही सीबीआई जांच कराने की मा
.
दरअसल, रामसीन थाने क्षेत्र के मांडोली 28 अगस्त को मांडोली निवासी गणपतसिंह की हत्याकांड के बाद पुलिस ने 10 दिन में हत्याकांड का खुलासा करने का आश्वसन दिया था। लेकिन खुलासा नहीं होने पर घटना के 15 दिन बाद फिर रामसीन में थाने का घेराव कर खुलासे की मांग की गई।
ज्ञापन देने जाते राजपूत समाज के लोग।
पुलिस के द्वारा 7 दिन में खुलासा करने का आश्वास दिया गया था। लेकिन अब तक करीब 2 माह बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं करने से नाराज परिजनों ने 15 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन कर पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। साथ ही अनिश्चित कालिन अनशन पर बैठने का निर्णय लिया।
धरने में प्रतिदिन अलग-अलग गांवों से राजपूत समाज के लोग पहुंच कर परिजनों को समर्थन दे रहे है। रविवार को मालपुरा, सिकवाड़ा व चांदना गांव के द्वारा धरना दिया गया। इस दौरान ईश्वर सिंह चांदना, ईश्वर सिंह बालावत, हनवंत सिंह, गुमान सिंह, महावीर सिंह, पहाड़ सिंह, दौलत सिंह, कुमार सिंह, रामसिंह, ईश्वर सिंह, मदन सिंह, ओब सिंह, भवर सिंह, दीप सिंह, रतन सिंह, लाख सिंह, वाग सिंह, दुर्जन सिंह डूंगर सिंह, हड़मत सिंह, महेंद्र सिंह, प्रथ्वीराज सिंह, नेन सिंह व इंद्र सिंह सहित राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link