[ad_1]
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव जोड़किया में चोरों ने बंद पड़े एक घर में सेंध लगा ली। चोर घर से ग्वार, नकदी व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
गांव जोड़किया निवासी राम कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह अपने परिवार के साथ नोहर राजस्थान में रहते हैं। गांव जोड़किया में उसका घर बना हुआ है। आज सुबह उसके भतीजे मदन ने बताया कि आपके घर के कमरे के ताले टूटे हुए हैं। इसके बाद वह गांव पहुंचा। घर में पहुंचकर देखा कि दो कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरे में रखी तीन संदूक के ताले भी टूटे हुए थे।
उसने बताया कि रात को अज्ञात चोर घर से 1 क्विंटल ग्वार, 2100 रुपए की 2 मालाएं, 1100 रुपए की 2 माला, 700 रुपए की 2 माला, दो पाजेब की जोड़ी 8 तोला और चार जोड़ी चांदी की बिछिया 2 तोला चोरी करके ले गये। शिकायत में बताया कि उन्होंने चोरों व सामान चोरी के बारे में आसपास पता किया तो कोई सुराग नहीं मिला। जमाल चौकी में कार्यरत एसआई भूप सिंह ने रामकुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link